नवलपुर शाला समिति के अध्यक्ष ने लिया जायजानवलपुर शाला समिति के अध्यक्ष ने लिया जायजाParliamentary Secretary Shri Vikas Upadhyay will hoist the flag President of Navalpur School Committee took stock

नवलपुर शाला समिति के अध्यक्ष ने लिया जायजा
शाला प्रबंधक समिति के अध्यक्ष श्री अमित यादव आज प्राथमिक शाला पहुंचे और बच्चों से मुलाकात कर उनसे हालचाल जाना
देव यादव S S न्यूज़ बेमेतरा
आज ग्राम पंचायत बिलाई के आश्रित ग्राम नवलपुर में शासकीय प्राथमिक शाला समिति प्रबंधक अध्यक्ष श्री अमित यादव आज प्राथमिक शाला पहुंचे और बच्चों से मुलाकात कर उनसे हालचाल जाना एवं शिक्षक गणों से मिले जिसमें बच्चों का ध्यान आकर्षित किया गया कि मास्क लगाने एवं सोशल डिस्टेंसिंग पालन करने के लिए कहा गया जहां पर प्रधान पाठक कमलेश डिन्ढे, सोमेश श्रीवास, मनहरण लाल साहू , उपस्थित रहे उसके बाद ग्राम पंचायत बिलाई में भी प्राथमिक शाला, मिडिल स्कूल एवं हाई स्कूल का भी जायजा लिया गया जहां पर हाई स्कूल प्राचार्य श्रीमती सुखदा मिश्रा से मिलकर स्कूल की गतिविधियां एवं बच्चों के बारे में जानकारी लिया गया जहां पर बच्चों को भी मास्क पहनने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का निवेदन किया गया जहां पर शिक्षक गण भूपेन्द्र साहू अनिता साहू, दुर्गेश नंदनी ,दुर्गेश्वरी चंद्राकर, एश्वर्या साहू घनश्याम घृतलहरे एवं अन्य शिक्षक गण उपस्थित रहे
देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर नवागढ़ बेमेतरा 9098647395