छत्तीसगढ़

अवैध कबाड़ का सामान जप्त सारागांव मेंBharatiya Janata Yuva Morcha took out public awareness padyatra against conversion Illegal junk goods seized in Saragaon

अवैध कबाड़ का सामान जप्त सारागांव में
अजय शर्मा ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
सारागाव मुखबिर की सूचना पर सारा गांव के योगेश कुमार देवांगन पिता स्वर्गीय छेदूराम देवांगन उम्र 46 साल निवासी वार्ड क्रमांक 5 सारागांव को अवैध रूप से चोरी की संपत्ति लोहा टीना कबाड़ी सामान के साथ गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है पुलिस के अनुसार इस संबंध में गवाहों के समक्ष धारा 91 जा. फो. का एक नोटिस देकर टीना टप्पर कबाड़ी सामान के संबंध में वैध कागजात चाहा गया तो योगेश कुमार देवांगन ने कोई कागजात नहीं होना लिखित में दिया आरोपी के कब्जे से चोरी की संपत्ति लोहा टीना टप्पर कबाड़ी सामान लगभग 50 किलोग्राम कीमत 1500 रुपए को जप्त किया गया। आरोपी योगेश कुमार देवांगन पिता स्वर्गीय छेड़ूराम देवांगन निवासी वार्ड क्रमांक 5 सारागांव को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है करवा ही में थाना प्रभारी सारागांव उपनिरीक्षक शुरू सुरेश ध्रुव मोहन राठौर गणेश कौशिक एवं थाना स्टाफ का योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button