दर्जनों गांव के लोगो ने लावारिश मवेशी व बिजली कटौती को लेकर किया चक्का जाम।।
दर्जनों गांव के लोगो ने लावारिश मवेशी व बिजली कटौती को लेकर किया चक्का जाम।।
देव यादव S S न्यूज़ बेमेतरा
बेमेतरा/ बेमेतरा जिला के पड़कीडीह गांव में आज शुक्रवार को क्षेत्र के दर्जनों गांव के ग्रामीण बिजली समस्या एवं लावारिश मवेशी की समस्या को लेकर सड़क पर उतर आए व शासन प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी किया। वहीं किसानों की बड़ी संख्या को देखते हुए मौके पर पुलिस प्रशासन एवं बिजली कंपनी के अधिकारी भी पहुंचे जिनके द्वारा सप्ताह दिनों के भीतर समस्या के समाधान के लिखित आश्वासन दिया गया है जिसके बाद ग्रामीणों ने अपना प्रदर्शन स्थगित कर दिया है …..आपको बता दें की अंधियारखो क्षेत्र में वर्षों से बिजली समस्या एवं लावारिस मवेशियों से ग्रामीण परेशान हैं 2008 में भी किसानों ने इन्हीं दोनों समस्याओं के मद्देनजर चक्का जाम किया था जिस पर गौ अभ्यारण की रूपरेखा बनाकर ग्राम झालम में गौ अभ्यारण स्थापित किया गया था परंतु वर्षों बाद भी गो अभ्यारण में 150 मवेशियों से अधिक मवेशी रखने की क्षमता नहीं होने के कारण किसानों की समस्या यथावत थी जिसके बाद आज किसानों ने एक बार फिर सड़क पर उतरा है वही जिम्मेदारों ने सप्ताह भर के भीतर लावारिस मवेशियों को गो अभ्यारण एवं अन्य गौशालाओं में रखने का आश्वासन दिया है वहीं बिजली समस्या का निराकरण भी जल्दी करने का आश्वासन दिया है जिसके बाद किसान अपना प्रदर्शन स्थगित कर दिए हैं।।
देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ 9098647395