छत्तीसगढ़

कलेक्टर ने 15 अगस्त समारोह के तैयारियों का लिया जायजा18 electrical workers of Durg area got the benefit of higher pay scale Collector took stock of the preparations for the 15th August ceremony

कलेक्टर ने 15 अगस्त समारोह के तैयारियों का लिया जायजा

देव यादव S S न्यूज़ बेमेतरा
बेमेतरा 13 अगस्त 2021-जिले के बेसिक स्कूल ग्राउण्ड में 15 अगस्त को आयोजित किये जाने वाले स्वतंत्रता दिवस के जिला स्तरीय समारोह स्थल की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए कल कलेक्टर श्री विलास भोसकर संदीपान ने बेसिक स्कूल ग्राउण्ड के समारोह स्थल का निरीक्षण किया।
इस दौरान कलेक्टर ने वाटरप्रुफ टेन्ट व्यवस्था, अतिथियों के बैठने हेतु बैठक व्यवस्था, मंच व्यवस्था सहित परेड की व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होनें संबंधित अधिकारियों को कोविड-19 के मद्देनजर बैठक व्यवस्था में शारीरिक दूरी का विशेष ध्यान देने हेतु निर्देशित किए। इस हेतु सभी को व्यवस्था दुरूस्त रखने निर्देशित किया है। इसके अलावा कलेक्टर ने जिला अस्पताल पहुंचकर निर्माण कार्य का मुआयना किया। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री दुर्गेश कुमार वर्मा, सीएमओ श्री होरी सिंह ठाकुर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button