छत्तीसगढ़

कृषि मंत्री ने रखी परपोड़ी मे नये काॅलेज भवन की आधारशिलाDani Ram’s standard of living improved due to the plan of the government Agriculture Minister laid foundation stone of new college building in Parpodi

कृषि मंत्री ने रखी परपोड़ी मे नये काॅलेज भवन की आधारशिला
उच्च शिक्षा के लिए अब विद्यार्थियों को दूर नही जाना पडे़गा

 

देव यादव S S न्यूज़ बेमेतरा
बेमेतरा 13 अगस्त 2021-प्रदेश के कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चैबे ने आज साजा तहसील के नगर पंचायत परपोड़ी मे शासकीय अवंती बाई लोधी महाविद्यालय भवन के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया एवं शासकीय आईटीआई परपोड़ी मे अतिरिक्त भवन निमार्ण का भूमिपूजन एवं नव निर्मित भवन तथा वर्कशाॅप का लोकार्पण किये। 4 करोड़ 33 लाख रुपये की लागत से शासकीय नवीन काॅलेज भवन का शिलान्यास किया गया। संबंधित निर्माण एजेंसी द्वारा 15 माह मे पूर्ण किया जाना है। इसके पूर्व आसपास के क्षेत्र मे साजा थानखम्हरिया,बेमेतरा बेरला, धमधा दुर्ग या कवर्धा की ओर अध्ययन हेतु जाना पड़ता था। इस महाविद्यालय के निर्माण से परपोड़ी के आसपास के गांव भटगांव, कमकावाड़ा पथर्रीकला, धवराभांठा, गातापार, गोड़मर्रा, कुरलू, रानो, जानो, मुडिया, गाड़ाडीह, हाथीडोब, रुसे, पेण्ड्रावन, तिरियाभाट, सोनपाण्डर, बुड़ेरा आदि 30-40 गांव के 40 हजार आबादी लाभान्वित होगी। इस महाविद्यालय के निर्माण से स्थानिय लोगों को अपने ही क्षेत्र मे रहकर बीना अतिरिक्त खर्च के शिक्षा प्राप्त करने का लाभ मिलेगा। भवन मे कुल 16 अध्ययन कक्ष रहेंगे, 05 नग प्रयोगशाला कक्ष, एक-एक कम्प्यूटर एवं लायब्रेरी कक्ष शामिल है। इस कार्य की निर्माण एजेंसी कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग बेमेतरा संभाग है। कार्यक्रम मे कार्यपालन अभियंता लो.नि.वि. निर्मल कुमार सिंह ठाकुर, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व साजा श्रीमती रश्मि ठाकुर, एसडीओ लोनिवि श्री बीएल पटेल, मुख्य नगर पालिका अधिकारी परपोड़ी ओमकार ठाकुर, पदमी के पूर्व सरपंच श्री बंशी पटेल, संतोष वर्मा, दिनेश वर्मा, विजय दुबे, संतोष तिवारी, उपस्थित थे।

देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ 9098647395

Related Articles

Back to top button