खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
संकल्प परियोजना में काउंसलर पद का साक्षात्कार 27 अगस्त को , Interview for the post of counselor in Sankalp Project on August 27

दुर्ग/ संकल्प परियोजना के अंतर्गत काउंसलर के 2 रिक्त पदों की भर्ती के लिए चयन समिति द्वारा 1ः3 के अनुपात में मेरिट सूची जिले के वेबसाइटपर अपलोड कर दी गई है एवं इसे कार्यालय के सूचना पटल पर भी चस्पा किया गया है। साक्षात्कार हेतु चयनित अभ्यर्थियों को दिनांक 27 अगस्त 2021 को दोपहर 12ः00 बजे, जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र मालवीय नगर चौक दुर्ग में समस्त दस्तावेजों की मूल प्रति एवं स्वप्रमाणित छाया प्रति के साथ उपस्थित हो सकते है।