छत्तीसगढ़

स्वतंत्रता दिवस समारोह का किया गया अंतिम पूर्वाभ्यास, कलेक्टर और एसपी ने लिया तैयारियों का जायजा Last rehearsal for Independence Day celebrations, Collector and SP took stock of preparations

।। समाचार।।

स्वतंत्रता दिवस समारोह का किया गया अंतिम पूर्वाभ्यास, कलेक्टर और एसपी ने लिया तैयारियों का जायजा

कवर्धा में कैबिनेट मंत्री श्री टीएस सिंहदेव करेंगे ध्वाजारोहण

समारोह में मुख्यमंत्री संदेश वाचन के बाद किया जाएगा कोरोना वारियर्स का सम्मान

कवर्धा 13 अगस्त 2021। कवर्धा के आचार्य पंथ गृंधमुनि नाम साहेब शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मैदान में राष्ट्रीय स्वतंत्रा दिवस 15 अगस्त का मुख्य सामारोह का आयोजन किया जाएगा। प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री तथा कबीरधाम जिले के प्रभारी मंत्री श्री टी एस सिंह देव द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सबरे 9 बजे स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित मुख्य समारोह में ध्वजा रोहण किया जाएगा।
कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग ने स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित होने वाले मीनट टू मीनट कार्यक्रम की तैयारियों का जाजया लिया और इस कार्यक्रम का अंतिम पूर्वाभ्यास भी किया गया। कलेक्टर श्री शर्मा ने राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस के गरिमा पूर्ण आयोजन के लिए सौपे गए सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आयोजन स्थल पर मुख्य अतिथि केबिनेट मंत्री श्री टीएस सिंह देव का 15 अगस्त 2021 को प्रातः 8 बजकर 58 मिनट पर आगमन होगा। 9 बजे ध्वाजारोहण एवं राष्ट्रीय धुन एव गार्ड आफ ऑनर द्वारा सलामी दी जाएगी। ध्वारारोहण के बाद मुख्य अतिथि द्वारा मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया जाएगा। इसके बाद कोरोना वारियर्स का सम्मान किया जाएगा। पूर्वाभ्यास कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ श्री विजय दयाराम के, कवर्धा एसडीएम श्री विनय सोनी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सहित समस्त विभागों के अधिकारी विशेष रूप से उपस्थित थे।
कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण के बचाव को विशेष ध्यान में रखते हुए इस बार भी स्वतंत्रता दिवस राष्ट्रीय पर्व का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम स्थल पर प्रवेश के लिए आमंत्रण कार्ड अनिवार्य किया गया है। एक आमंत्रण पत्र में केवल एक ही व्यक्ति को प्रवेश दी जाएगी।

Related Articles

Back to top button