छत्तीसगढ़

राजधानी में आज शाम को आधी आबादी को नहीं मिल सकेगा पानी

सबका संदेश न्यूज़ छत्तीसगढ़ रायपुर- जल संकट / राजधानी में आज शाम को आधी आबादी को नहीं मिल सकेगा पानी

रावणभाठा के 150 एमएलडी प्लांट में नया मोटरपंप लगाने व रामनगर टंकी के लिए कंट्रोल पैनल लगाने का होगा काम
अमृत मिशन के तहत हो रहा प्लांट में मोटर लगाने का काम, इसके चलते शहर की 17 पानी की टंकियों से नहीं होगी सप्लाई
राजधानी रायपुर की 17 टंकियों से शुक्रवार शाम को पानी की सप्लाई नहीं होगी। इसके चलते आधी आबादी को पानी नहीं मिल सकेगा। हालांकि निगम का दावा है कि शनिवार सुबह से पानी की सप्लाई यथावत कर दी जाएगी। रावणभाठा फिल्टर प्लांट के 150 एमएलडी प्लांट में नया मोटरपंप लगाने और रामनगर टंकी के लिए कंट्रोल पैनल लगाने का काम किया जाएगा। जिसके चलते सप्लाई बाधित रहेगी। प्लांट में मोटर लगाने का यह काम अमृत मिशन के तहत किया जा रहा है

जानकारी के मुताबिक भाठागांव,चंगोराभाठा, डीडीनगर, ईदगाह भाठा, सरोना, टाटीबंध, मोवा, मठपुरैना, कबीरनगर, कोटा, जरवाय, लालपुर, अमलीडीह, डीडीनगर सहित कई इलाके में पानी की समस्या से लोगों को गुजरना पड़ सकता है। नई पानी टंकी को राइजिंग मेन लाइन से जोड़ने के लिए पानी सप्लाई को बाधित किया जाएगा। जल विभाग के अध्यक्ष नागभूषण राव यादव ने बताया कि 150 एमएलडी फिल्टर प्लांट में नए मोटर पंप और कंट्रोल पैनल लगाने का काम किया जा रहा है।

 

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117

Related Articles

Back to top button