खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

बार रॉड मिल ने बनाया दैनिक और पाली कीर्तिमान , Bar Rod Mill made daily and shift records

कर्मियों ने अपने ही बनाये कीर्तिमान को ध्वस्त कर बना नया रिकार्ड
भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र की एक महत्वपूर्ण इकाई बीआरएम की संकल्पित टीम ने पुन: अपने ही कीर्तिमान को तोड़ते हुए 12 एमएम टीएमटी बार में 2341 टन (1130 बिलेट्स) का उत्पादन कर एक नया दैनिक कीर्तिमान बनाया। इसके पूर्व 4 अगस्त, 2021 को ही 12 एमएम टीएमटी बार में 2312 टन (1116 बिलेट्स) का उत्पादन कर एक नया दैनिक कीर्तिमान बनाया था।
जुलाई माह में भी बीआरएम ने 10 एमएम टीएमटी बार में 2203 टन (1069 बिलेट्स) का उत्पादन कर एक नया दैनिक कीर्तिमान एवं 16 एमएम टीएमटी बार में 989 टन (480 बिलेट्स) का उत्पादन कर एक नया पाली कीर्तिमान बनाया था।
बीआरएम ने उत्पाद की गुणवत्ता को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए शत-प्रतिषत ग्राहक संतुष्टि को अपना लक्ष्य रखा है। बीआरएम, ग्राहक संतुष्टि को ध्यान में रखते हुए अपने प्रक्रिया एवं कार्यविधि में सदैव ही नई तकनीकों का समावेश करते रहा है जिससे ग्राहको को बेहतर एवं गुणात्मक उत्पाद प्राप्त होता रहे। इसी उद्देश्य से बीआरएम ने अपने उत्पादित टीएमटी बार के ट्रेसेबिलिटी को सुनिश्चित करने के लिए बंडलों में टैगिंग का प्रयोग प्रारंभ किया है। इसके उपयोग से ग्राहकों के सकारात्मक प्रतिक्रियाएँ प्राप्त हो रही है। मानसून सीजन के बावजूद बीआरएम के उत्पादों की अच्छी मांग बनी हुई है और विभाग उसका शत-प्रतिशत प्रेषण कर रहा है। बीआरएम ने 31 जुलाई, 2021 को 1189 टन का रोड डिस्पैच कर एक नया दैनिक कीर्तिमान बनाया।
विभाग की इस सफलता पर संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता, कार्यपालक निदेशक वक्र्स, अंजनी कुमार तथा शीर्ष प्रबंधन ने शॉप फ्लोर पर पहुँच कर सभी कार्मिकों को बधाई दी एवं पूर्ण विश्वास प्रकट किया कि बीआरएम बिरादरी की यह ऊर्जावान टीम आने वाले सभी लक्ष्यों प्राप्त कर लेगी तथा नए कीर्तिमान बनाएगी।
्र विभागाध्यक्ष मुकेश गुप्ता ने इस उपलब्धि पर सम्पूर्ण मिल बिरादरी को बधाई देते हुए कहा कि यह हमारी टीम के सामूहिक प्रयास, समयबद्ध मैंटेनेंस तथा संबंधित विभागों के पूर्ण सहयोग से ही यह सब संभव हुआ है। उन्होंने पूरे टीम को आगामी लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए दृढ़ संकल्पित किया। उन्होंने पूरे विश्वास से प्रबंधन को आश्वस्त किया कि, बीआरएम बिरादरी की यह स्वप्रेरित तथा तेजस टीम भविष्य में भी सभी लक्ष्यों को प्राप्त करेगी और ऐसे ही कीर्तिमान बनाते रहेगी। इस अवसर पर महाप्रबंधक-गण श्री एस के बेहरा ,श्री एस एन त्रिपाठी, श्री आशीष ,श्री के के ठाकुर, श्री शाश्वत मोहंती, श्री समीर पांडे भी उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button