छत्तीसगढ़

नगर पंचायत मारो में सीएमओ के द्वारा सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा हैनगर पंचायत मारो में सीएमओ के द्वारा सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है Special attention is being given to cleanliness by the CMO in Maro Nagar Panchayat.

नगर पंचायत मारो में सीएमओ के द्वारा सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है

देव यादव S S न्यूज़ बेमेतरा
मारो/बेमेतरा जिला के नवागढ़ विकासखंड के क्षेत्र में आने वाला नगर पंचायत मारो में सीएमो मारो के द्वरा साफ सफाई में ध्यान देकर करवाया जा रहा है जिसे नगर पंचायत मारो में 6 रिक्शा है उसमें आज वार्ड नंबर 1 व 2 में साफ सफाई किया जा रहा है इसी प्रकार रोज हर दो वार्ड में साफ सफाई किया जाएगा साफ सफाई की को गंभीरता से लेते हुवे सीएमो के द्वारा सफाई अभियान चलाया जा रहा है। हम जानते हैं कि आज स्वच्छ और साफ रहने से वातावरण के साथ-साथ सभी स्वस्थ होंगे पर्यावरण साफ रहेगा और साफ सफाई से ही हर चीज संभव है आज दुनिया के लोगों का ही में इतने बीमारी से जूझ रही है सिर्फ कारण यही है कि स्वच्छता और सफाई करो ना काल के बाद भी लोग साबुन से हाथ धोना सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना और कोई तरह का उपाय बार-बार कर रहे हैं यहां तक की नाक और मुंह में किसी प्रकार का प्रदूषण या कोई गलत बाहरी चीजें का मुंह में जाने ना हो इसलिए आज हमारी से बचने के लिए यह उपाय किए जा रहे वैसे ही साफ सफाई से ही स्वच्छता का प्रक्रिया पूरा होता है इसी सभी प्रकार की प्रक्रियाओं को करते हुए नगर पंचायत मारो में सीएमओ आर पी नेताम के द्वारा विशेष स्वच्छता के प्रति पहल दिखाई दे रहा है जो वास्तव में एक अच्छी रहना को दर्शाता है। नगर पंचायत के निवासियों का कहना है कि आरपी नेताम सीएमओ के आने से नगर पंचायत की शोभा दशा और दिशा इतनी जल्दी बदल जाएगी यह हम नहीं जानते थे क्योंकि अभी तक जितने भी अधिकारी आ रहे थे वहां स्वच्छता एवं सफाई की ओर ध्यान तो देते थे मगर उस तरह से नहीं दे पाते थे जिस तरह से नगर पंचायत का हाल होना चाहिए मगर आरपी नेताम के द्वारा सर्वप्रथम साफ सफाई की ओर ध्यान दे रहा है जा रहा है और आगे भी काम के दायरा को समझते हुए पूर्ण रूप से कार्य प्रणाली की योजना को भी अंजाम दिया जा रहा है

देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर नवागढ़ बेमेतरा 9098647395

Related Articles

Back to top button