खास खबरछत्तीसगढ़

मटमैला और गंदा पानी सप्लाई से निजात दिलाने बीएसपी प्रबंधन ने बदली एजेंसी, BSP management changed agency to get rid of dirty and dirty water supply

नई एजेंसी आयन एक्सचेंज ने इसके लिए शुरू कर दिया कार्य
एजेंसी ने उच्च गुणवत्ता का पेयजल प्रदाय करने का किया दावा
निगम आयुक्त रघुवंशी फिल्टर प्लांट पहुंचकर हो रहे कार्य की ली जानकारी
भिलाई। टाउनशिप में पिछले छ: महिने से लगातार आ रहे मटमैला और गंदा पानी टाउनशिप वासियों के साथ ही बीएसपी प्रबंधन के लिए भी सरदर्द साबित हो रहा था। इस मामले को लेकर लगातार श्रमिक संगठनों, जनप्रतिनिधियों,राजनैतिक दलों और टाउनशिप के लोगों के आक्रोश का शिकार तो हो ही रही थी साथ ही कांग्रेस, भाजपा व श्रीरामजन्मोत्सव समितियों के धरना प्रदर्शन के साथ ही स्थानीय विधायक देवेन्द्र यादव द्वारा इस मामले को जहां विधानसभा में उठाकर तो भाजपा सांसद ने लोकसभा में इस मामले को उठाकर बीएसपी प्रबंधन को टेंशन में डाल दिया। इसके साथ ही इस मामले को लेकर निगम प्रशासक एवं कलेक्टर के भी नाराजगी का सामना करना पड़ रहा था, इसके लिए बीएसपी प्रबंधन और कलेक्टर में रार तक की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। कलेक्टर ने बीएसपी को फिल्टर प्लांट में पानी शुद्ध करने वाली पुरानी पद्धति वाली मशीनों को बदलकर नये मशीन लगाने और पानी को शुद्ध कर सप्लाई करने वाली ठेका एजेंसी को भी हटाकर दूसरे एजेंसी को देने निर्देशित किया था। इसपर भिलाई इस्पात संयंत्र ने पानी को शुद्ध कर सप्लाई करने वाली नाल्को ठेका कंपनी को हटाकर उसकी जगह बीएसपी ने पानी शुद्धिकरण के लिए आयर एक्सचेंज एजेंसी को काम सौंपा है! एजेंसी ने इस पर कार्य करना प्रारंभ कर दिया है! यह एजेंसी शुद्धीकरण प्रक्रिया को उन्नत तकनीक से करेगा, जिसमें केमिकल को एजिटेटर के माध्यम से दिया जाएगा! केमिकल के लगातार सुनिश्चित फ्लो के लिए पंप और मोटर का सेटअप लग चुका है! पैरामीटर की लगातार मॉनिटरिंग की भी व्यवस्था की गई है!
पानी शुद्धिकरण के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी लेने आज निगमायुक्त श्री ऋतुराज रघुवंशी बीएसपी के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट पहुंचे, उन्होंने केमिकल हाउस में पहुंचकर बीएसपी के अधिकारियों से चर्चा की! बीएसपी के जलकार्य विभाग के अधिकारी विजय शंकर राय ने निगम आयुक्त को जानकारी देते हुए बताया कि नई एजेंसी आयन एक्सचेंज को केमिकल डोजिंग का कार्य दिया गया है! एजेंसी नई तकनीक से कार्य करेगी! पहले केमिकल की डोजिंग की सिस्टम ग्रेविटी पर आधारित था, एक निर्धारित मात्रा में केमिकल सीधे दिया जा रहा था, परंतु अब एजिटेटर के माध्यम से केमिकल डोज दिया जाएगा! जिससे केमिकल का डोज कांस्टेंट एक समानता से होगा! उन्होंने आगे बताया कि एजेंसी ने दावा किया है कि उच्च गुणवत्ता की पेयजल इसके बाद मिल सकेगी! आयन एक्सचेंज एजेंसी तीन प्रकार के केमिकल का उपयोग पानी शुद्धिकरण के लिए करेगा! 1 महीने के केमिकल कंटेनर का पूरा स्टॉक आ चुका है! निगमायुक्त ने कहा कि पेयजल की शुद्धता शहर की पहली प्राथमिकता है अविलंब इस पर कार्य किया जाना होगा! बीएसपी के अधिकारी ने बताया कि आज रात्रि से एजेंसी द्वारा केमिकल की मात्रा की सप्लाई पानी शुद्धिकरण के लिए प्रारंभ की जाएगी, जिसका परिणाम वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में दूसरे दिन दोपहर तक दिखने लगेगा और घरों में इसके परिणाम इसके अगले दिन से दिखेंगे! पेयजल के लिए अन्य कार्यों पर आयुक्त श्री रघुवंशी ने बीएसपी से फीडबैक लिया! जिस पर प्रबंधन के अधिकारियों ने बताया कि फिल्टर बेड की सफाई और संधारण पर भी काम किया जा रहा है, कोगुलेशन टैंक की सफाई नियमित की जा रही है, पूरे फिल्टर प्लांट के अपग्रेडेशन के लिए प्रक्रिया जारी है! इस दौरान अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी, जोन आयुक्त प्रीति सिंह, जलकार्य विभाग के कार्यपालन अभियंता संजय शर्मा, उप अभियंता श्वेता महेश्वर इत्यादि मौजूद रहे!
बीएसपी के कई घरों से लिया गया पानी का सैंपल बीएसपी के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के निरीक्षण के बाद निगम आयुक्त एवं अन्य अधिकारी बीएसपी क्षेत्र के कई घरों में पहुंचे और पानी का सैंपल कलेक्शन करवाया! पानी के सैंपल का परीक्षण निगम के जल शोधन संयंत्र में किया जाएगा! पीएच, टर्बीडीटी और कलर इत्यादि की जांच की जाएगी!

Related Articles

Back to top button