छत्तीसगढ़

रक्तदान करने से यह दुनिया नही बदल सकती, लेकिन किसी एक बीमार व्यक्ति की दुनिया जरूर बदल सकती है, अपने लिए न सही अपनों के लिए जरूर रक्तदान करेSo far 732 mm in the district. average rainfall recorded So far 732 mm in the district. average rainfall recorded

रक्तदान करने से यह दुनिया नही बदल सकती, लेकिन किसी एक बीमार व्यक्ति की दुनिया जरूर बदल सकती है, अपने लिए न सही अपनों के लिए जरूर रक्तदान करे ।।

12 अगस्त 2021 विश्व युवा दिवस पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन जिला चिकित्सालय बेमेतरा द्वारा किया गया

जिला अस्पताल बेमेतरा

उपस्थित समाजसेवी – ताराचंद माहेश्वरी, नीतू कोठारी, वर्षा गौतम, सरला ठाकुर, संदीप साहू , प्रेम देवांगन उपस्थित थे

समाज सेवी संदीप साहू जी द्वारा रक्तदाताओं का सम्मान भी किया गया

विश्व युवा दिवस के उपलक्ष्य में रक्त मित्रों ने बढ़ चढ़ कर रक्तदान किए ….
कुछ रक्तदाताओं का नाम- धर्मेंद्र कुमार, महेश कुमार, कृष्ण कुमार, खिलेश साहू, मो. तोफिक मेमन, मोहम्मद फारूक एवं अन्य रक्त मित्र द्वारा रक्तदान किया गया

विश्व युवा दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर जिला चिकित्सालय बेमेतरा के सिविल सर्जन डॉ. वंदना भेले, डॉ. समता रंगारी, डी शिवारे , आरतीदत्ता , रखशंदा तरनूम मेडिकल लेब टेक्नीशियन, विजय डोरे, कुलेश्वरी साहू काउंसलर, यानिमी साहू व सारिका उपस्थित थे

अत: सभी से अपील हर 3 महीने के अंतराल में रक्तदान किया जा सकता है कृपया रक्तदान अवश्य करें रक्तदान करने से किसी भी प्रकार की कोई कमजोरी नहीं आती रक्तदान करने से ब्लड प्रेशर नॉर्मल रहता है, हार्ट अटेक का खतरा टल जाता है

देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ 9098647395

Related Articles

Back to top button