छत्तीसगढ़

एसडीओपी बेमेतरा को महत्वपूर्ण एवं उत्कृष्ट विवेचना हेतु मेडल फॉर इन्वेस्टिगेशन से भारत सरकार गृह मंत्रालय द्वारा किया जायेगा सम्मानित SDOP Bemetara will be honored by the Ministry of Home Affairs, Government of India with the Medal for Investigation for important and outstanding discussion.

एसडीओपी बेमेतरा को महत्वपूर्ण एवं उत्कृष्ट विवेचना हेतु मेडल फॉर इन्वेस्टिगेशन से भारत सरकार गृह मंत्रालय द्वारा किया जायेगा सम्मानित…

 

देव यादव S S न्यूज़ बेमेतरा
बेमेतरा/जिले के पुलिस अनु.विभागीय अधिकारी बेमेतरा श्री राजीव शर्मा को केन्द्रीय गृह मंत्री महोदय, भारत सरकार गृह मंत्रालय के द्वारा वर्ष 2020 – 2021 में महत्वपूर्ण एवं उत्कृष्ट विवेचना हेतु मेडल फॉर इन्वेस्टिगेशन से सम्मानित किया जायेगा।
उक्त उत्कृष्ट कार्य पर पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्री अरविन्द कुजुर एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री विमल कुमार बैस द्वारा एसडीओपी बेमेतरा श्री राजीव शर्मा को बहुत – बहुत बधाई एवं उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनायें दिया गया।

देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ 9098647395

Related Articles

Back to top button