छत्तीसगढ़

चित्रकोट विधायक राजमन बेंजाम की उपस्थिति में समपन्न हुआ सशस्त्र बल भर्ती (सेना) प्रशिक्षण का उद्घाटन समारोह।The Inaugural Ceremony of Armed Forces Recruitment (Army) Training concluded in the presence of Chitrakot MLA Rajman Benzam.

चित्रकोट विधायक राजमन बेंजाम की उपस्थिति में समपन्न हुआ सशस्त्र बल भर्ती (सेना) प्रशिक्षण का उद्घाटन समारोह।

 

 

 

जगदलपुर- सशस्त्र बल भर्ती (सेना) हेतु जिले के समस्त विकासखंडों के पात्र अभ्यर्थियों की शारीरिक प्रशिक्षण एवं लिखित परीक्षा की तैयारी हेतु आयोजित कार्यक्रम के तहत विकासखंड बास्तानार के बड़े किलेपाल में सेना भर्ती प्रशिक्षण समारोह का उद्घाटन किया गया ।
प्रशिक्षण का उद्देश्य मुख्य रूप से पात्र अभ्यर्थियों को संज्ञानात्मक व शारीरिक प्रशिक्षण देना है।
जहाँ संज्ञानात्मक प्रशिक्षण- युवोदय अकादमी के प्रशिक्षकों के द्वारा अभ्यर्थियों को दिया जाएगा , वहीं
शारीरिक प्रशिक्षण – जिला पुलिस बल एवं होमगार्ड बल के प्रशिक्षकों द्वारा अभ्यर्थियों को दिया जाएगा।
उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्र के विधायक राजमन बेंजाम उपस्थित हुए साथ ही विधायक ने अभ्यर्थियों को इस प्रशिक्षण में भाग लेने हेतु शुभकामनाएं दी साथ ही उन्होंने अभ्यर्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वे सेना में यदि चयनित होते है तो वे अपना अपने परिवार व अपने क्षेत्र का नाम रौशन करेंगे साथ ही उन्होंने बताया कि इस तरह की चयन परीक्षाओं का लाभ हर पात्र लोगों को लेना चाहिए और उपस्थित अभ्यर्थियों को यह आश्वस्त किया कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की सरकार द्वारा इस तरह की अन्य प्रतियोगिता हेतु प्रशिक्षण का अवसर भी समय समय पर दिया जाएगा ।
विधायक ने न केवल अभ्यर्थियों से वार्तालाप की साथ ही उनके बीच गए और शारीरिक प्रशिक्षण में होने वाली गतिविधि में भाग लेते हुए अभ्यर्थियों के साथ (गोला फेंक) किया ।

कार्यक्रम के दौरान चित्रकोट विधायक राजमन बेंजाम के साथ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री चंद्रशेखर ठाकुर ,सांसद प्रतिनिधि दिनेश ठाकुर, जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष अभिषेक डेविड, महामंत्री सुंदर सोढ़ी,शिक्षा विभाग के अधिकारी/कर्मचारीगण व जिला पुलिस बल के अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।

Related Articles

Back to top button