छत्तीसगढ़

सरपंच की अनुपस्थिति में फ़र्जी सील एवं हस्ताक्षर का प्रयोग कर खाते से गायब किये लाखों रुपये सरपंच ने की सचिव को हटाने की मांगOn the approval of Minister Akbar Bhai, Namdev was made district media in-charge In the absence of Sarpanch, lakhs of rupees disappeared from the account using fake seal and signature, Sarpanch demanded the removal of the secretary

कबीरधाम। जिले के पंडरिया विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत भरेवा पूरन में पंचायत सचिव द्वारा बिना सरपंच के अनुमति व फर्जी हस्ताक्षर के माध्यम से राशि लाख 76 हजार 800 रुपये आहरण का मामला सामने आया है, सरपंच ग्राम पंचायत भरेवा पूरन कलिता मानिकपुरी लिखित आवेदन लेकर जिला मुख्यालय कबीरधाम पुलिस अधीक्षक कार्यालय शिकायत करने पहुंची थीं। पीड़ित सरपंच ने बताया कि वह और उनके पति किसी कार्य से जुलाई माह में बिलासपुर गए हुए थे आने के बाद उन्हें पता चला कि उनकी अनुपस्थिति में पंचायत सचिव ने फ़र्जी तरीके से सरपंच के हस्ताक्षर कर व सील का प्रयोग कर राशि आहरण कर लिया

 

 

जब सरपंच द्वारा इसकी शिकायत अधिकारी सीईओ पंडरिया से की गई जिसके बाद कार्यवाही होने पर सचिव द्वारा दो किश्तों में 68000 एवं 45000 खाते में कुल 1 लाख 13 हजार राशि वापस जमा कराई है 2 लाख 63000 रुपये की रकम अभी भी वसूल होना बांकी है

 

 फिर भी पंचायत सचिव फूल सिंह रात्रे पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही है । हम आपको बता दें कि सरपंच कलिता मानिकपुरी का कहना है कि दिनांक 28 जुलाई 2021 को फर्जी कार्य को अंजाम देने वाले सचिव की शिकायत जिला कलेक्टर कबीरधाम रमेश कुमार शर्मा से की थी, उसके बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हो रही है।
सरपंच ने यह भी कहा कि सचिव के रवैये की शिकायत वह विधायक तक भी पहुँचा चुके हैं फिर भी कार्यवाही नहीं हुई है, अगर ऐसा ही रहा तो वह अपने ग्राम पंचायत में विकास कार्य कैसे करेंगे ।

Related Articles

Back to top button