छत्तीसगढ़

आम आदमी पार्टी ने किया खरगेहनी कोलवाशरी का विरोधDue to heavy opposition from the villagers, the public hearing of village Kharghani had to be postponed in the middle. Aam Aadmi Party opposed Khargehani Kolwashi

*आम आदमी पार्टी ने किया खरगेहनी कोलवाशरी का विरोध* तखतपुर/बिलासपुर/ ग्राम पंचायत खरगेहनी में आज दिनांक 11/ 8 /2021 दिन बुधवार कोल वाशरी के समर्थन/असमर्थन के लिए जनसुनवाई अधिकारियों के द्वारा रखा गया जिसमें आसपास के प्रभावित 8 से 10 ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं जनप्रतिनिधियों महिलाओं बच्चों युवाओं ग्रामीणों के द्वारा आम आदमी पार्टी के

 

 पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से समर्थन मांग कर कोल वाशरी के विरोध में बात रखने एवं कोल वाशरी नहीं खोला जाएं कहकर पुरजोर विरोध किया गया। जिसमें आम आदमी पार्टी प्रदेश प्रवक्ता श्री दिलीप अग्रवाल के साथ तखतपुर विधानसभा उपाध्यक्ष शरद जायसवाल सचिव विनय कुमार गढ़ेवाल, ज्ञानेंद्र देवांगन राजेश शर्मा डीडी सिंग भागवत साहू निकीता ठाकुर अंकुर तिवारी के साथ भारी मात्रा में आम नागरिक ग्रामीण जो इससे होने वाले दुष्प्रभाव के खिलाफ थे और इसका विरोध करते हुए जन सुनवाई का पुरजोर विरोध किया गया आप प्रदेश प्रवक्ता दिलीप अग्रवाल ने विरोध दर्ज कराते कहां की जिस तरह से घुटकु और आस पास के क्षेत्रों में कोल वाशरी के कारण समस्याओं का भण्डार हैं और पुनः तखतपुर क्षेत्र के भोले भाले जनता को बरगलाने की कोशिश अधिकारीयों के द्वारा किया जा रहा है और पुर्ण विरोध उपरांत अगर अधिकारी भ्रष्ट कार्य और मिली-भगत का काम करते हैं तो हम कुछ ही दिनों में जिलाध्यक्ष महोदय से हम प्रशासनिक तौर पर हमें पुर्ण विश्वास लिखित में दे कि यहां इस प्रकार का कोई काम नहीं होगा अन्यथा आम आदमी पार्टी ग्रामीणों के साथ बड़े आंदोलन के लिए मजबुर हो जायेंगे जिसकी जवाबदेही स्वयं शासन और पुरी प्रशासन आलाकमान स्वयं जिम्मेदार होगी।

Related Articles

Back to top button