छत्तीसगढ़

ग्रामीणों के भारी विरोध के चलते बीच मे ही ग्राम- खरगहनी की जनसुनवाई को करनी पड़ी स्थगितCollector inspected Gothan of Sahaspur Learned about vermi compost manure Due to heavy opposition from the villagers, the public hearing of village Kharghani had to be postponed in the middle.

*बड़ी खबर*-: *ग्रामीणों के भारी विरोध के चलते बीच मे ही ग्राम- खरगहनी की जनसुनवाई को करनी पड़ी स्थगित* -:— *जिला कांग्रेस कमेटी बिलासपुर के जिला सचिव बिहारी सिंह टोडर ने जनसुनवाई के दौरान मंच से लोगो को कहा कि आज दिनाँक 11-8- 2021 को मेसर्स महावीर कोलवासरी प्राईवेट लिमिटेड खोलने के लिए जो जनसुनवाई ग्राम खरगहनी में की जा रही है, जिसका हम पूरी तरह से विरोध करते है और आपत्ति दर्ज करते है

 

 

 उन्होंने कहा कि कोलवासरी खुलने से आसपास की पर्यावरण प्रदूषित होगी, वायु प्रदूषित होगी , कोलवासरी के आसपास की सैकड़ो एकड़ उपजाऊ जमीन कोलवासरी की राख व अवशिष्ट पदार्थ से बंजर हो जाएगी, किसानों की खेतो की फसल नष्ट हो जाएगी, धान, गेंहू, सब्जी की फसल में कालापन आ जायेगी, पानी भी प्रदूषित हो जाएगी जिससे किसानों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ेगा*,
*दूसरी बात पर्यावरण व वायु प्रदूषित हो जाने से लोगो मे बीमारी की खतरा बड़ जाएगी, खासी, अस्थमा, सास लेने में तकलीफ होना जैसे बीमारी होना आम बात हो जाएगी*
*इसके साथ ही भारी वाहन हाइवा, ट्रक, टेक्टर , अन्य बडी- बडी मशीनों की बार-बार आवागमन होने से रोड खराब हो होगी*, *जगह-जगह गड्ढे पड़ जायेंगे जिससे बरसात में अत्यधिक मात्रा में एक्सीडेंट होने की खतरा बड़ जाएगी* , *सड़क किनारे के मकान वालो को डस्ट उड़ने से लोगो की परिसानी बड़ जाएगी और जान, माल की हानि हो सकती है*, *दिनांक 4-8-2021 को भी ग्राम पथर्रा में जनसुनवाई हुई थी जिसमे इससे प्रभावित ग्राम पंचायत -पथर्रा,ग्राम- पंचायत-खरगहनी, ग्राम- पंचायत- खरगहना, ग्राम- पंचायत- पिपर्तराई, ग्राम- पंचायत- छेरकाबाँधा, ग्राम-पंचायत-खुरदुर, ग्राम-पंचायत- भरारी, ग्राम- पंचायत – गोकुलपुर के सरपंचों ने लिखित में आपत्ति दर्ज की थी,,उसकी बावजूद आज फिर से जनसुवाई किया जा रहा था जिसका ग्रामीणों ने खुलकर आज फिर से विरोध किया और अप्पति दर्ज किया , जिसके चलते जनसुनवाई को अपर कलेक्टर उइके जी ने बीच मे ही जनसुनवाई को स्थगित करने की घोषणा कर दी, और जनसुनवाई रदद हो गई*

Related Articles

Back to top button