Uncategorized
कोरिया पुलिस ने 36 गुम इंसानों को दस्तयाब कर सुरक्षित घर पहुंचाया, सभी गुम इंसानों को खोजने की कार्ययोजना बनाई जा रही है-एसपी
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
कोरिया – पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देशन में माह जुलाई से निरंतर गुम इंसान की पतासाजी की जा रही है। आज दिनांक को कोरिया पुलिस द्वारा गुम इंसान दस्तयाब में अपने आंकड़ो को मीडिया के सामने रखा।
जहां एक ओर थाना बैकुंठपुर-पोड़ी-झगराखण्ड से 2-2, केल्हारी-जनकपुर-चरचा-पटना से 1-1 वहीं दूसरी ओर थाना सोनहत से 4, चिरमिरी से 6, खड़गवां से 7 एवं मनेन्द्रगढ़ से 9 गुम इंसान कुल 36 गुम इंसान दस्तयाब किये गये है।
थाना जनकपुर प्रभारी श्री ओ पी दुबे द्वारा गुम इंसानो से वीडियो कॉल के जरिये बात कर दस्तयाब की कार्यवाही की गई।
पुलिस अधीक्षक ने गुम इंसान दस्तयाब में बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहा कि जल्द से जल्द सभी गुम इंसान को दस्तयाब कर उनके घरों तक सुरक्षित पहुंचाने की कार्य योजना तैयार की जा रही है।