स्टूडेंट्स इस्लामिक आर्गेनाइजेशन ऑफ़ इंडिया, (एस. आई. ओ.) छत्तीसगढ़ व मस्जिद हंफ़िया खिदमत सोसाइटी की तरफ से “इस्लामिक चिल्ड्रेन्स कैम्प” Islamic Children’s Camp” by Students Islamic Organization of India, (S.I.O.) Chhattisgarh and Masjid Hanfia Khidmat Society
चरोदा/ हम नेकी के ज़बाज़ सिपाही के नाम से तीन दिनों का प्रोग्राम मस्जिद हंफ़िया चरोदा में कोविड के नियमानुसार आयोजित किया गया।
विभिन्न तरह के लेक्चर्स व एक्टिविटीज के द्वारा बच्चों को बुनियादी इस्लामी तालीम दी गई, जैसे तौहीद, रिसालत और आखिरत पर यकीन रखना यानि (एक अल्लाह और उसके भेजे गए आख़िरी पैगम्बर हजरत मुहम्मद सल्लल्ल्लाहू अलैही वसल्लम की ज़िंदगी के मुताबिक़ अपने जीवन बसर करना तथा आखिरत फैसले के दिन पर विश्वास रखना) व अंतिम इशदूत हजरत मुहम्मद (स.अ.व.) पर अवतरित “पवित्र कुरआन” द्वारा संदेश के अनुसार अपनी जीवन को दुनिया व आखिरत के लिए कामयाब बनाना और अच्छे काम करना तथा बुरे कामो से बचना एव सभी इंसानों को भी नेक काम करने व बुरे कामों से बचने की सीख देना।
और साथ ही इस्लाम में आदाब अनुशासन (डिसिप्लिन) में रहना, कुरआन, हदीस, दुआ को पढ़ना-समझना एव याद करना उसके मुताबिक़ अपना चरित्र निर्माण करना, इस्लाम में नबियों व सहाबा रजियाल्लाह अन्हु, इस्लामिक हीरोज व कुरआनिक किस्से, बच्चों के कौशल विकास के लिए निम्न तरह के स्पोर्ट्स व एक्टिविटीज के ज़रिए टीम वर्क, स्पोर्ट्स स्पिरिट तथा एथिकल प्ले के महत्वों को प्रस्तुत किया गया।
इन विषयों पर अलग-अलग वक्ताओं ने अपनी बात बच्चों के सामने आसान अल्फाजों में रखी, जिनमे जनाब असलम राशिद (अध्यक्ष, जमात ए इस्लामी हिन्द,चरोदा), शुएब अली व एस. के.अमानुल्लाह (अध्यक्ष, एस.आई.ओ. भिलाई व रायपुर),कैंप कन्वीनर साजिद अली,जनाब मो.अदील फलाही, अमीन आरिफ,एस. के.अजहरुद्दीन,उमर हयात,फरहान अली,और इसके साथ ही मोहतरमा फ़हमीदा साहिबा (जमात ए इस्लामी हिन्द – भिलाई,महिला विंग अध्यक्ष) गर्ल्स इस्लामिक ऑर्गनाइजेशन के सदस्य सालेहा अस्वद व आफरीन बानो ने भी बच्चों को बुनियादी तालीम दी।
इस कैंप के समाप्ति पर ग्रुप क्विज़ कॉम्पिटिशन और बच्चों का इम्तेहान लेकर उन्हे मैडल, सर्टिफिकेट व इनामात से नवाजा गया, इस अवसर पर जनाब शब्बीर खान
(प्रदेश अध्यक्ष, जमात ए इस्लामी हिन्द छ.ग.) एव जनाब हारून शेख (सेक्रेट्री,मस्जिद हंफ़िया खिदमत सोसाइटी) व मो. इमरान अज़ीज़
(प्रदेश अध्यक्ष, एस.आई.ओ. छत्तीसगढ़) ने विशेष अतिथि के रूप में शामिल होकर बच्चों के सामने समापन वार्ता प्रस्तुत किया जिसमे ओमान अंसारी,सैफ खान,जुनैद खान, मो.आदिल,परवेज़ अली,मो.हलीम,मो.एजाज़, मो.फराज़, अफाक अहमद व अन्य कार्यकर्ता