अगस्त क्रांति दिवस में वीर शहीद क्रांतिकारियों को मध्य ब्लॉक कांग्रेस कमेटी दुर्ग ने दी श्रद्धांजलि
दुर्ग/ मध्य ब्लॉक कांग्रेस कमेटी दुर्ग द्वारा सिविल लाईन दुर्ग में अगस्त क्रांति दिवस के अवसर पर परिचर्चा आयोजित कर वीर शहीद क्रांतिकारियों को श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर विशेष रूप से छत्तीसगढ़ भंडार निगम के अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री अरुण वोरा, शहर जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग के अध्यक्ष गया पटेल, नगर निगम दुर्ग के महापौर धीरज बाकलीवाल, सभापति राजेश यादव, छत्तीसगढ़ पिछड़ा आयोग के सदस्य आर एन वर्मा, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री राजेन्द्र साहू विशेष रूप से उपस्थित थे।
सभा को संबोधित करते हुए दुर्ग शहर विधायक अरूण वोरा ने कहा कि भारत को स्वतंत्रता दिलाने के लिए तमाम छोटे बडे आंदोलन किए गए, अंग्रेजी सत्ता को भारतकी जमीन से उखाड फेंकने के लिए गांधी जी के नेतृत्व में अंतिम लडाई लडी गई थी उसे अगस्त क्रांति के नाम से जाना गया है, इस लडाई में करो या मरो का नारा देकर अंग्रेजों को देश से भगाने के लिए पूरे भारत के लोगों से आव्हान किया गया। कार्यक्रम को नगर निगम दुर्ग के सभापति राजेश यादव,संदीप श्रीवास्तव, शिवाकांत तिवारी, नासिर खोखर ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम का संचालन मध्य ब्लाक कांग्रेस कमेटी दुर्ग अध्यक्ष अलताफ अहमद व आभार प्रदर्शन प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री राजेन्द्र साहू ने किया।
इस दौरान कमल नारायण गुप्ता, प्रवक्ता् संदीप श्रीवास्तव,पश्चिम ब्लॉक अध्यक्ष राजकुमार साहू,अनीस रजा अशोक मेहरा, राजकुमार वर्मा, गिरधर शर्मा, इंद्रपाल भाटिया, बिंदु राजपूत, नवाब चौहान,निशांत गोडबोले आनंद श्रीवास्तव,सदाबहार,कल्याण सिंह ठाकुर,कमलेश नागरची,के डी देवांगन,अलख नवरंग,शेखर साहू,मीना मानिकपुरी सहित कांग्रेसजन उपस्थित थे ।