श्री शंकराचार्य कॉलेज के कैडेटों ने क्रांति दिवस पर प्रस्तुत किये नुक्कड़ नाटक Cadets of Sri Shankaracharya College presented street plays on Kranti Diwas

भिलाई/ क्रांति दिवस के उपलक्ष में श्री शंकराचार्य महाविद्यालय के एनसीसी के कैडेटों के द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के ऊपर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत ग्राम खपरी और खमरिया में आयोजित किया गया। इस दिवस का मुख्य उद्देश्य लोगों ने स्वतंत्रता संग्राम के बलिदान और उनके सोच को प्रति पालन करना है।
इस कार्यक्रम में श्री शंकराचार्य महाविद्यालय के निदेशक/प्राचार्य डॉ. रक्षा सिंह ने अपने वक्तव्य में कहा कि आज के कैडेट्स कल देश में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह करेंगे इन्हें कैडेट्स के मध्य से कुछ विद्यार्थी देश की सेना एवं रक्षा जैसे विभिन्न महत्वपूर्ण संस्थानों को सुशोभित करते हैं और अपनी गरिमामई उपस्थिति प्रदान करते हैं एनसीसी के कारण उनमें सदैव अनुशासन और देश प्रेम की भावना भरी हुई रहती है जो उन्हें एक सुव्यक्तित्व प्रदान करते हैं।
महाविद्यालय के अतिरिक्त निदेशक जे. दुर्गा प्रसाद राव ने एनसीसी कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा कि वे इस प्रकार के विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से ही ना केवल गोद ग्राम में अपितु अन्य स्थलों पर भी अपने संदेशों का प्रचार एवं प्रसार करें ताकि देश का विकास समग्र रूप में किया जा सके इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय के एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉ. कृष्ण जिबोन मंडल, लेफ्टिनेंट उज्जवला भोसले सहित महाविद्यालय के एनसीसी की दोनों इकाई के 18 कैडेट्स उपस्थित थे।