खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

रिसाली निगम क्षेत्र देश के ओडीएफ डबल प्लस की सूची में हुआ शामिल Risali corporation area included in the list of ODF double plus of the country

भिलाई/ गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के विस क्षेत्र को स्वच्छ रखने आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे की कवायद रंग लाई। रिसाली नगर पालिक निगम स्वच्छता सर्वेक्षण में खरा उतरा है। दिल्ली से आई टीम ने रिसाली को ओडीएफ डबल प्लस की श्रेणी में रखा है। 3 दिनों तक चले सर्वेक्षण में अधिकारियों ने 33 से भी अधिक स्थानों का अध्ययन किया। खास बात यह है कि भिलाई से अलग कर बनाया गया रिसाली नगर पालिक निगम को स्वच्छता सर्वेक्षण में पहली बार शामिल किया गया। दिल्ली से मिले लोकेशन के आधार पर अधिकारियों ने 20 से अधिक वार्डों के 33 स्थानों का निरीक्षण कराया। स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी जगरनाथ कुशवाहा व प्रभारी निरीक्षक बृजेन्द्र परिहार ने बताया कि सर्वेक्षण में 20 से अधिक पैरामीटर था। पैरामीटर में खरा उतरने पर ही निगम क्षेत्र को खुले में शौच मुक्त और सैप्टिक टैंक से निकले गंदगी को निष्पादन सही तरीके से किए जाने पर सूची में शामिल किया गया।
इन क्षेत्रों में था फोकस

अधिकारियों ने बताया कि सर्वेक्षण दल ने ट्रांसपोर्ट हब, बस स्टैण्ड, कमर्शियल एरिया, रिहायशी क्षेत्र और स्लम बस्ती तक पहुंचे थे। यहां पर उन्होंने स्वच्छता और ओडीएफ को देखा। साथ ही सैप्टिक टैंक की सफाई के बाद गंदगी के निष्पादन किस तरह किए जाने का अध्ययन किया। इसके अलावा रेलवे स्टेशन, मार्केट व सार्वजनिक स्थानों के मूत्रालय की व्यवस्था को भी देखा।
हर संडे चलेगा जागरूकता अभियान

स्वास्थ्य विभाग प्रभारी ने बताया कि प्रत्येक रविवार को स्वच्छता संकल्प देश का हर रविवार विशेष-सा कार्यक्रम चलाया जाएगा। जिसमें जनभागीदारी से अनेक गतिविधियां संचालित होगी। इसका मुख्य उद्देश्य लोगों को स्वच्छता के लिए जागरूक करना है। इसकी शुरूआत रिसाली नगर पालिक निगम के आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे ने अधिकारियों व कर्मचारियों को शपथ दिलाकर की। इसके बाद सार्वजनिक स्थानों की सफााई की गई। आगामी रविवार को क्रमश: स्लम क्षेत्र में नुक्कड़ नाटक, सरकारी व सार्वजनिक स्थानों में पौध रोपण कर अलग-अलग क्षेत्र के नागरिकों को शपथ दिलया जाएगा। वहीं मुहल्ले में कचरा पृथक्कीकरण वर्कशाप के अलावा घरेलू हानिकारक कचरे के निपटान की विधि, बाजार में सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग पर प्रतिबंध लगाने कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। साथ ही प्रचार प्रसार भी किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button