जांजगीर

पौराणिक बावा तालाब महन्त से जलाभिषेक महोत्सव का हुआ शुभारम्भ, भक्ति भाव से शिवालयों के लिए जल लेकर कावंर यात्री हुए रवाना

जांजगीर -सावन माह के तृतीय सोमवार दिनांक 9 अगस्त को ग्राम महन्त स्थित पौराणिक बावा तालाब से जल भरकर जलाभिषेक महोत्सव का शुभारंभ श्री श्री 108 श्री रामदास महाराज बावा कुटी सन्त आश्रम महन्त के सानिध्य में सम्पन्न हुआ ।जिसके अंतर्गत सर्प्रथम कावंरियों की उपस्थिति में आचार्य कृपालु दास महराज सहित आश्रम के साधु संतों द्वारा
पौराणिक बावा तालाब के पचरी में वैदिक मंत्रों का पाठ करते हुऐ विधि विधान से पूजा अर्चना किया गया तदुपरान्त विभिन्न स्थानों से पधारे कावरियों द्वारा जल भरकर बोलबम के जयघोष से साथ सिद्ध शक्ति पीठ चण्डी दाई मन्दिर स्थित श्री चन्द्रशेखर महादेव के जलाभिषेक के लिए रवाना हुए ,जिनका जगह स्वागत किया गया।अंत में चण्डी दाई मन्दिर परिसर में समस्त जन मानस को प्रसाद ग्राम के प्रमुख सन्दीप सिंह द्वारा वितरित कराया गया।


इस अवसर पर ग्राम के वरिष्ठ नागरिक एवं जय चण्डी दाई लोक कल्याण सेवा समिति महन्त के संयोजक देवेश कुमार सिंह ने ग्राम महन्त की पुरातन संस्कृति के बारे बताया कि महन्त में ग्राम के बाहर बावा कुटी सन्त निवास के पास पौराणिक बावा तालाब स्थित है जिसे मान्यता अनुसार साधु संतों द्वारा ही पुरातन काल में बनाया है,जिसकी प्रसिद्ध एवं मान्यता इतना ज्यादा है कि दूर दूर से बावा तालाब का जल धार्मिक अनुष्ठानों के लिए ले जाते हैं इसके साथ ही लगभग 60 वर्ष पूर्व ब्रम्हलीन सन्यासी स्वामी बलराम दास त्यागी महराज द्वारा लगातार 3 वर्षों तक ग्राम महन्त में महारुद्र यज्ञ का आयोजन कराया गया था जिसका सुखद सन्देश दूर दूर तक पहुंचा था।इन्हीं समस्त बिषयों को लेकर जलाभिषेक महोत्सव का शुभारंभ सावन मास के सोमवार को किया गया है जिसका विस्तार एवं श्रद्धालुओं के सुव्यवस्थित आवश्यक अन्य व्यवस्था करते हुए सावन के अगले चतुर्थ सोमवार 16 अगस्त तक बावा तालाब सजाकर किया जावेगा इस अवसर पर बावा कुटी आश्रम सन्त आश्रम से जुड़े समस्त भक्त जनों एवं अंचल वासियों को बढ़ चढ़ कर सहभागिता निभाने अपील किया गया है।
जलाभिषेक महोत्सव के शुभारंभ सन्त श्री राम दास जी महाराज के सानिध्य,कृपालु दास जी महाराज एवं सन्त आश्रम के समस्त साधु सन्तों द्वारा पूजा पाठ उपरांत , ग्राम के पण्डित नन्द कुमार मिश्रा ,देवेश कुमार सिंह ,शिव कुमार बैगा ,पुजारी सन्तोष राव ,जगदीश कश्यप , सन्दीप सिंह ,अरविंद राठौर ,अमृत कश्यप ,लाला पटेल ,महेश यादव , हेमन्त सिंह ,आशीष सिंह,बसन्त सिंह , डॉ राजू परमहंस ,दुर्गेश राठौर ,रविंद सिंह ,दिवाकर सिंह ,रमाशंकर कश्यप ,बल्लू राठौर , राजू सिंह विकास गुरुजी ,जोहन सूर्या ,गोवर्धन सूर्यवंशी ,मोहरसाय सूर्यवंशी ,कला राम कश्यप,लोकेश सिंह ,सन्दीप कश्यप ,पहलाद बैगा ,नन्द कुमार बैगा ,मनमोहन यादव ,कौशल बैगा, बोधिराम ,कन्हैया ,जितेंद्र ,पिंटू सहित ग्राम वासी शामिल हुए इसके साथ ही ग्राम के युवा मण्डली ने राहगीरों को खीर पूड़ी का वितरण किया।

Related Articles

Back to top button