छत्तीसगढ़

चित्रकोट विधायक राजमन बेंजाम ने किया आयुष्मान कार्ड का वितरण Chitrakot MLA Rajman Benzam distributed Ayushman card

चित्रकोट विधायक राजमन बेंजाम ने किया आयुष्मान कार्ड का वितरण

राजा ध्रुव। जगदलपुर – बास्तानार ब्लाक के ग्राम पंचायत तुरांगुर में प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना तहत गरीब परिवारों को आर्थिक रूप से स्वास्थ्य बीमा के रूप में लाभ देने हेतु का वितरण विधायक बैंजाम के द्वारा किया गया ।
प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की सरकार द्वारा आयुष्मान कार्ड में विशेष रूप से 3 तरह की योजना समाहित की गई है :-
1- प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना ।
2 -डॉक्टर खूबचन्द बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना ।
3-मुख्यमंत्री विशेष सहायता योजना ।
उक्त योजनाओं की जानकारी विधायक बेंजम के द्वारा ग्रामीणों को दिया गया और इन योजनाओं का लाभ असमायिक स्वास्थ्यगत परिस्थितियों में लेने की सलाह भी ग्रामीणों को दी गयी।
आज के इस कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायत तुरांगूर में 2400ग्रामीणों को आयुष्मान कार्ड का वितरण चित्रकोट विधायक राजमन बेंजाम के द्वारा किया गया ।
कार्यक्रम में चित्रकोट विधायक राजमन बेंजाम के साथ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष चंद्रशेखर ठाकुर , ब्लॉक कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष जगबंधु ठाकुर , सांसद प्रतिनिधि दिनेश ठाकुर,महामंत्री सुंदर सोढ़ी, महामंत्री ब्रिजनारायन ठाकुर ,सरपंच श्रीमती सुखमती मंडावी, उपसरपंच बलिराम गावड़े , पटेल जयमन ठाकुर , वरिष्ठ कांग्रेसी पेदाराम मंडावी, पूर्व सरपंच बलदेव मंडावी,मीडिया प्रभारी मनकू मुचाकी , लिंगु ठाकुर , कैलास, कविनाथ,रमेश ठाकुर,संभुनाथ ठाकुर , बुधु, जगतु राम , दलपत ठाकुर , पार्टी कार्यकर्ता, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी/कर्मचारीगण व ग्रामीण उपस्थित रहे ।

Related Articles

Back to top button