Uncategorized

न्याय नहीं मिल रहा है तहसील कार्यालयों में नारायण चंदेलHareli festival celebrated with gaiety by Hamar Vipra family Janjgir Narayan Chandel is not getting justice in Tehsil offices

न्याय नहीं मिल रहा है तहसील कार्यालयों में नारायण चंदेल
जांजगीर चांपा अजय शर्मा ब्यूरो गत दिवस छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र में जांजगीर चांपा विधानसभा क्षेत्र के विधायक नारायण चंदेल ने जांजगीर चांपा विधानसभा क्षेत्र जिला एवं प्रदेश के अनेक ज्वलंत एवं मूलभूत समस्याओं को विधानसभा में जोर शोर से उठाकर सरकार का ध्यान आकृष्ट किया उन्होंने ध्यान आकर्षण सूचना के माध्यम से जांजगीर-चांपा जिले में राजस्व के 10 हजार से अधिक प्रकरण लंबित होने का मामला सदन में उठाया उन्होंने कहा कि पूरे जिले के तहसीलदारों के यहां आम नागरिकों पक्षकारों को न्याय नहीं मिल रहा है श्री चंदेल ने इसका आंकड़ा प्रस्तुत करते हुए सदन में कहा कि करीब 10 हजार मामले आज भी लंबित है जिले के 5 राजस्व अनुविभागों में लगभग 1100 केस लंबित है उन्होंने जांजगीर-चांपा जिले के प्रधानमंत्री आवास के समय पर पूरा नहीं होने तथा गरीबों को छत नहीं बनने का मामला ध्यानाकर्षण के माध्यम से सदन में उठाया उन्होंने कहा कि जांजगीर-चांपा जिले में वर्षा 2016 व 17 में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 82 हजार 203 मकान बनाए जाने की स्वीकृति मिली थी जिसमें से 60 हजार 582 मकान बनाए गए हैं लेकिन अभी भी 21 हजार 621 मकान बनाने का कार्य शुरू नहीं किया गया है महिला बाल विकास विभाग द्वारा रेडी टू ईट में नियमों की धज्जियां उड़ा कर पात्र स्व सहायता समूह को कार्य ना देकर बड़ी संख्या में भ्रष्टाचार कर कार्यों का वितरण किया जाना जल आवर्धन योजना के अंतर्गत नगर पालिका जांजगीर लैला व अकलतरा में नियमों को ताक में रखकर गुणवत्ता विहीन कार्य किए जाने तथा साथ ही उन्होंने जांजगीर-चांपा जिला एवं प्रदेश में मेहनतकश बुनकरों की समस्याओं को शून्यकाल में सदन में उठाया उन्होंने जोर शोर से इस मामले को सदन में उठाते हुए कहा कि पिछले 2 वर्ष से जांजगीर चांपा क्षेत्र सहित पूरे प्रदेश में बुनकरों को बुनाई कार्यों के लिए धागा नहीं मिल रहा है जिससे हजारों बुनकरों के समक्ष रोजी-रोटी का गंभीर संकट पैदा हो गई है उनके परिवार के भरण-पोषण की भयावह स्थिति पैदा हो गई है वही हाथ करघा विभाग में भारी अनियमितता भाई भतीजावाद तथा नियम विरुद्ध कार्य किए जा रहे हैं इस पर सख्त कार्यवाही करने की बात कही उन्होंने उच्च शिक्षा मंत्री को जांजगीर-चांपा जिले के महाविद्यालय को रायगढ़ विश्वविद्यालय सेना जोड़कर बिलासपुर विश्वविद्यालय में ही संबंध रखा जाए इस और उच्च शिक्षा मंत्री का ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा कि जांजगीर चांपा से बिलासपुर की दूरी 45 किलोमीटर है वह रायगढ़ की दूरी 110 किलोमीटर है इससे अनावश्यक रूप से छात्र-छात्राओं को ज्यादा दूरी एवं अधिक खर्च करना पड़ेगा तथा छात्र छात्राओं को अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ेगा जांजगीर चांपा के सभी महाविद्यालयों को बिलासपुर विश्वविद्यालय बिलासपुर में पूर्व की तरह संबंध रखा जाए।

Related Articles

Back to top button