हमर विप्र परिवार जांजगीर द्वारा हर्षोल्लास से मनाया गया हरेली त्यौहारUnder the Swachhta Pakhwada, the youth of Bodla block gave a door-to-door cleanliness message Hareli festival celebrated with gaiety by Hamar Vipra family Janjgir

हमर विप्र परिवार जांजगीर द्वारा हर्षोल्लास से मनाया गया हरेली त्यौहार
जांजगीर अजय शर्मा ब्यूरो हमर विप्र परिवार जांजगीर में हरेली का त्यौहार हर्षोल्लास से मनाया गया सभी घरों में कृषि औजारों की पूजा की गई और हमर विप्र परिवार द्वारा नारियल जीत की धूम रही कई जगहों व मुहल्लों में बड़े बुजुर्गों के अवसान के बाद नवयुवक पुरानी परंपराओं से दूर होते जा रहे हैं इसी के कड़ी में समझाइश दी गई यह त्यौहार हमारी पुरानी परंपरा से चलते आ रहे हैं यह त्यौहार को हमेशा हर वर्ष मनाएंगे।पवित्र सावन मास के विप्र परिवार के हर घर में सामूहिक कीर्तन प्रतिदिन किया जा रहा है। आज सावन झूला राधा कृष्णा की प्रतिमा रखकर पूजा अर्चना सभी महिलाएं मिलकर झूला महोत्सव मनाई गई। इसमें मुख्य रूप से ममता तिवारी, संध्या मिश्रा, सरिता पांडे, कस्तूरी तिवारी, पुष्पा पांडे, मंजू शर्मा, सुचिता आदि बहुत से विप्र परिवार की महिलाएं शामिल थी।