सेलूद के आंगनबाड़ी में मनाया गया सुपोषण चौपाल
भिलाई। ग्राम सेलूद के आंगनबाड़ी क्रमांक 03 मजार चौक और केंद्र क्रमांक 4 में सुपोषण चौपाल मनाया गया। इस कार्यक्रम में बच्चों का अन्नप्राशन एवं श्रीमती कविता देशलहरे और दुर्गेश्वरी बंजारे, महिलाओं की गोदभराई कराई गई । इस अवसर पर ग्राम पंचायत सेलूद के सरपंच खेमलाल साहू , श्रीमती वंदना चौधरी , श्री नंद कुमार तिवारी उपस्थित होकर माताओं को बच्चों की देखभाल ,गर्भवती माताओ की खानपान ,स्वास्थ्य,टीका साफ सफाई के बारे में जानकारी दी गई । इस अवसर पर आगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती प्रेमलता बंजारे और श्रीमती सरस्वती देवांगन सहायिका श्रीमती लोमस कुर्रे, श्रीमती मार्कण्डे के साथ साथ ग्राम की महिलाएं सुमित शिवारे, सुनीता सिरमौर, मीनू डहरिया, भुनेश्वरी, ठाकुर, इंद्रा बंजारे, राधा , लष्मी यादव, मोतिम बंजारे, रुखमणी, रजनी, गायत्री, लुकेश्वरी, दुर्गेश्वरी, महेश्वरी, पूजा, किरण, मनीषा, चंद्रकिरण, मीना,वर्षा,हेमलता ,वोमिन,देवसीन,सरिता उपस्थित रहे।