खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

बीएसपी के कई विभाग जेसीएसएसआई के इस्पात सुरक्षा पुरस्कार से हुआ सम्मानित

भिलाई/ ज्वाइंट कमेटी ऑन सेफ्टी, हेल्थ एण्ड इनवायरमेंट इन स्टील इंडस्ट्री द्वारा इस्पात क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर प्रदत्त विभिन्न सुरक्षा पुरस्कारों में सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र ने अपना परचम लहराया है। ज्वाइंट कमेटी ऑन सेफ्टी, हेल्थ एण्ड इनवायरमेंट इन स्टील इंडस्ट्री ने देष के इस्पात क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विभिन्न इकाईयों को इस्पात सुरक्षा पुरस्कार 2020 तथा इस्पात सुरक्षा पुरस्कार 2021 से नवाजा।

विदित हो कि ज्वाइंट कमेटी ऑन सेफ्टी, हेल्थ एण्ड इनवायरमेंट इन स्टील इंडस्ट्री (जेसीएसएसआई) भारत के इस्पात क्षेत्र में सुरक्षा संवर्धन हेतु समर्पित एक अग्रणी संस्थान है जिसमें देष के कुल 22 संस्थान इसके सदस्य है। जिसका गठन 27 अप्रेल, 1973 को किया गया था यह प्रतिवर्ष इस्पात क्षेत्र में सुरक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विभिन्न संस्थानों का आंकलन कर इस्पात सुरक्षा पुरस्कार प्रदान करती आ रही है।

सोमवार को ईडी वक्र्स सभागार में आयोजित समारोह में पुरस्कृत होने वाले विभागों को संयंत्र के कार्यपालक निदेशक वक्र्स अंजनी कुमार ने इस्पात सुरक्षा पुरस्कार से सम्मानित किया। इस अवसर पर सुरक्षा अभियांत्रिकी विभाग के कार्यकारी मुख्य महाप्रबंधक जी पी सिंह ने सम्मानित होने वाले विभागों के सुरक्षा हेतु किये गये कार्यों से सदन को अवगत कराया साथ ही इनकी उपलब्धियों का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया।

इसी प्रकार इस्पात सुरक्षा पुरस्कार 2021 के तहत स्कीम 2 के तहत ग्रुप ए में शामिल इंटीग्रेटेड स्टील प्लांट केटेगरी में भिलाई इस्पात संयंत्र के कोल, कोक एण्ड केमिकल और रोलिंग मिल्स जोन को कैलेण्डर वर्ष 2019 तथा 2020 में नो फेटल एक्सीडेंट के लिये सम्मानित किया गया। इसी वर्ग में प्रोजेक्टस् के लिये प्राप्त अवार्ड को वितरण हेतु संबंधित  कार्यपालक निदेषक को भेज दिया गया है।
कोल, कोक एण्ड केमिकल जोन की ओर से मुख्य महाप्रबंधक जी अच्युत राव, स्टील मेल्टिंग शॉप्स, कंटीन्यूअस कास्टिंग शॉप जोन की ओर से मुख्य महाप्रबंधक (एसएमएस-2) विरेन्द्र धवन तथा रोलिंग मिल्स जोन की ओर से मुख्य महाप्रबंधक (मर्चेंट मिल व वायर रॉड मिल) अजय बेदी तथा मुख्य महाप्रबंधक (यूआरएम)  अनीष सेनगुप्ता ने पुरस्कार ग्रहण किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में संयंत्र के विभिन्न विभागों के मुख्य महाप्रबंधकगण तथा विभागाध्यक्ष उपस्थित थे। कार्यक्रम का सञ्चालन सुरक्षा अभियांत्रिकी विभाग के कार्यकारी मुख्य महाप्रबंधक  जी पी सिंह ने किया ।
https://youtu.be/O6rgrH65zHY

Related Articles

Back to top button