छत्तीसगढ़

जोगी के अधूरे सपने को करेंगे पूरा – आशीष जैन Will fulfill Jogi’s unfinished dream – Ashish Jain

जोगी के अधूरे सपने को करेंगे पूरा – आशीष जैन

जनता कांग्रेस को सौ कौरवो की नहीं पांच पांडवो की जरूरत – आशीष जैन

 

देव यादव S S न्यूज़ बेमेतरा
बेमेतरा/जनता कांग्रेस बेमेतरा जिला अध्यक्ष ने किया बेमेतरा क्षेत्र का दौरा बेरला ब्लाक के ग्राम बांसा में कार्यकर्ता बैठक तो नेवना रा में चंडी माता के दर्शन कर बोरसी मैं पारिवारिक कार्यक्रम में हुए शामिल,
सर्वप्रथम बांसा जनता कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष आशीष जैन का जोरदार स्वागत किया ।
जैन ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर व राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए बैठक कि शुरुवात की
जिलाध्यक्ष जैन ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्य के तौर पर स्वर्गीय श्री अजीत जोगी के किए हुए कार्यों को छत्तीसगढ़ के प्रगति में उनके प्राथमिक योगदान को किसी भी कीमत पर भुलाया नहीं जा सकता
जिन लोगों ने विगत दिनों अपने ही पार्टी के कैबिनेट मंत्री की छवि खराब करने की कोशिश की और उन्हें झूठे आरोप लगाकर बदनाम करने की नियत से षड्यंत्र किया उन्हीं लोगों ने ही अजीत जोगी और जोगी परिवार की राजनीति समाप्त करने के षड्यंत्र से उनकी छवि खराब करने की लगातार कोशिश की गई अब ऐसे लोगों के झांसे में छत्तीसगढ़ की जनता को नहीं आना है कांग्रेस के नेताओं ने चुनाव पूर्व हाथ में गंगाजल लेकर कसम खाया कि 10 दिवस के अंदर पूर्ण शराबबंदी पढ़े-लिखे युवाओं को ढाई हजार रुपय बेरोजगारी भत्ता, निराश्रित को 15 सो रुपए पेंशन ,प्रदेश के आनियमित कर्मचारियों को 10 दिवस के अंदर नियमितीकरण जैसे अनेकों झूठे वादे कर सत्ता में आए मगर सत्ता में आने के बाद सरकार शराब बेचने में मस्त हैं जैन ने कहा कि देश के बहुत से राज्यों में जैसे आंध्र तेलंगाना पश्चिम बंगाल महाराष्ट्र उड़ीसा दिल्ली जैसे राज्यों में आज कांग्रेस भाजपा से अलग स्थानीय क्षेत्रीय दल की सरकारें हैं ऐसे ही आने वाला समय छत्तीसगढ़ के एकमात्र छत्तीसगढ़िया पार्टी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे कि सरकार बनाने आम जनता को संकल्पित और संगठित होकर बनाना पड़ेगा तभी विकास के पथ पर प्रदेश अग्रसर हो पाएगा जैन ने कहा कि आने वाला विधानसभा चुनाव कौरव पांडव की लड़ाई होगी जिसमें जनता कांग्रेस को 100 कौरवों की नहीं पांच पांडवों की जरूरत है जो पूरी निष्ठा से पूरा तन मन से छत्तीसगढ़ के लिए छत्तीसगढ़ महतारी के लिए लड़ने के लिए संकल्पित हो ऐसे साथियों को पार्टियों की रीति नीति से जोड़कर संगठन को मजबूत करेंगे । उक्त अवसर पर जनता कांग्रेस की महिला जिला अध्यक्ष अन्नपूर्णा ठाकुर अमृत दास देस लहरें, सुलोचना यादव अर्जुन वर्मा तुम गन राम वर्मा वीर सिंह वर्मा दिनेश दिवाकर बिसाहू राम देवेंद्र दत्त लहरें हरीश दिवाकर नंदकुमार उपस्थित रहे

देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ 9098647395

Related Articles

Back to top button