खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

अगस्त क्रांति से देश की आजादी का वास्तविक संघर्ष हुआ था शुरू-आर पी शर्मा

भिलाई/ भारतरत्न लोकनायक जयप्रकाश नारायण स्मारक प्रतिष्ठान, आचार्य नरेंद्र देव स्मृति जन अधिकार अभियान समिति,चंद्रशेखर फाउंडेशन और समाजवादी जनता पार्टी के संयुक्त तत्वावधान में अगस्त क्रांति दिवस पर सोमवार को जेपी प्रतिमा स्थल सुपेला-सेक्टर-6 रेलवे क्रासिंग के पास कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
प्रमुख वक्ता के तौर पर प्रतिष्ठान के संस्थापक अध्यक्ष आर पी शर्मा ने कहा कि सही मायनों में भारती की आजादी के संघर्ष की शुरूआत अगस्त 1942 को हुई थी। परिणाम स्वरूप 15 अगस्त 1947 को देश आजाद हुआ और हम आज स्वतंत्र माहौल में सांस ले रहे हैं।

एडवोकेट जमील अहमद ने कहा कि ब्रिटिश साम्राज्य के अत्याचार के खिलाफ महात्मा गांधी की गिरफ्तारी के बाद भूमिगत नेताओं अच्युत पटवर्धन, राममनोहर लोहिया, अरूणा आसफ अली, सुचेता कृपलानी और जयप्रकाश नारायण ने मोर्चा सम्हाला और स्वराज्य हेतु संघर्ष को आगे बढ़ाया। सभा को राजकुमार सिंह एवं त्रिलोक मिश्रा ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर खिलावन साहू, एलके वर्मा, कपिलदेव प्रसाद अरविंद सिंह और नागेंद्र प्रसाद सहित अन्य उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button