शिक्षकों की लम्बित समस्याओं का निराकरण सुगमता से हो रहा है-शिक्षक संघ
दुर्ग! छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय शिक्षक संघ के पदाधिकारियों सहित शिक्षकों ने आयुक्त सुनील अग्रहरि से सौजन्य मुलाकात कर उन्हें बधाई और धन्यवाद ज्ञापित किये। उन्होंने उनका आभार व्यक्त करते हुये कहा आपके मार्गदर्शन और दिशा निर्देशों के तहत् विगत 5 माह से नियमित वेतन हमें प्राप्त हो रहा हैं। पूरे माह भर काम करने के बाद हमारा वेतन मिलने की आस होती है वह आपकी इच्छा शक्ति से हमें प्राप्त हो रहा है।
उल्लेखनीय है कि नगर पालिक निगम दुर्ग के शिक्षा कर्मियों को प्रतिमाह 5 तारीख तक उनका वेतन उन्हें नियमित रुप से प्राप्त हो रहा है। पिछले कुछ माह निगम अधिकारियों कर्मचारियों व शिक्षा कर्मियों को वेतन देरी से मिलने की शिकायत हो रही थी। जिसे आयुक्त श्री अग्रहरि ने सुलझाते हुये नियमित वेतन की व्यवस्था की जा रही है। गत माह जून 2019 का वेतन देयक बिल में आज उन्होंने हस्ताक्षर किये । आज या कल तक सभी अधिकारियों, कर्मचारियों के खातों में उनका तनख्वा पहुॅच जाएगा।