छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

निदान 11 सौ में शिकायत के बाद बोरसी में रवि नायर के घर पहुचे आयुक्त, शिकायत का तत्काल किये निराकरण

दुर्ग! बोरसी वार्ड निवासी रवि नायर द्वारा एक पागल कुत्ते को पकडऩे निदान 1100 में शिकायत दर्ज करायी गयी थी। आयुक्त सुनील अग्रहरि आज स्वत: बोरसी वार्ड पहुॅचकर श्री रवि नायर से मुलाकात की। उनकी समस्या से अवगत हुये तथा उन्होंने निगम के अतिक्रमण दस्ता दल को बुलाकर तत्काल उनकी शिकायत समस्या का निराकरण वार्ड में घूम रहे पागल कुत्ते को पकडक़र किया गया।

          उल्लेखनीय है कि बोरसी निवासी श्री नायर अपनी शिकायत को शिकायत को निगम के मेल और वाट्सएप के माध्यम से भी प्रेषित किया था। परन्तु प्राप्त शिकायत को शिव शर्मा ने गंभीरता से नहीं लिया जिससे शिकायत का निराकरण नहीं हो पाया। चूंकि शिकायत आम जनता से जुड़ी समस्या थी वार्ड में एक पागल कुत्ता घूम रहा था और वह एक गाय और एक व्यक्ति को काट दिया है। इसे देखते हुये श्री नायर बारेसी निवासी ने निदान 1100 में शिकायत के बाद वे छ0ग0 शासन सचिवालय एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अपनी व्यथा से अवगत कराये। इस संबंध में श्रीमती अलरमेल मंगई डी विशेष सचिव नगरीय प्रशासन एवं अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने निगम आयुक्त सुनील अग्रहरि को सुबह 11 बजे दूरभाष पर इस शिकायत की जानकारी देकर निराकरण के निर्देश दिये।

          निगम आयुक्त श्री अग्रहरि ने बोरसी निवासी रवि नायर से सीधे दूरभाष पर बात की। वह उनसे मिलना चाहते हैं। उन्होंने भी उनसे मिलने की इच्छा जतायी। उन्होंने सहर्ष आयुक्त को अपने घर आमंत्रित किये। आयुक्त श्री अग्रहरि श्री नायर के घर पहुॅचने पर श्री नायर खुश हुये उन्होंने कहा एक फोन पर सूचना देकर निगम आयुक्त मिलने उनके घर पहुॅच गये। उन्होंने अपने परिवार का परिचयक करवाते सौजन्य भेंट करायी।

Related Articles

Back to top button