आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता दिलीप अग्रवाल नेआम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता दिलीप अग्रवाल नेDouble Explosion! Akshay Kumar will compete with Vin Diesel in August, cinemas will shine again

आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता दिलीप अग्रवाल ने एनएचके इंजीनियर सर्वेयर एवं एनएच प्रभारी की लापरवाही का उल्लेख करते हुए मीडिया को आज बताया की तखतपुर विधानसभा के नीर तू ग्राम पंचायत मैं
एनएचके इंजीनियर और सर्वेयर एवं प्रभारी की मनमानी के कारण आज ग्राम पंचायत नीरू तू सैकड़ों किसानों की भूमि जलमग्न हो गई आने वाले समय में यदि वर्षा होती है कृषि भूमि की फसलें समूल नष्ट हो जाएंगी यह जलभराव को 1 माह का समय हो चुका है और एन एच के प्रभारी देखने तक नहीं आए हैं यहां पर रोड के सर्वे के वक्त किसानों ने जल निकासी कहां से होती है यह बताने का प्रयास किया पर विभागीय इंजीनियर सर्वेयर और प्रभारियों की लापरवाही मनमानी का परिणाम है कि आज सैकड़ों हेक्टेयर भूमि जलमग्न हो चुकी किसानों की लागत मूल्य में डूब चुका और निरंतर जलभराव गिरी होता रहा आने वाले समय में नीरू तू पंचायत की अटल आवास कॉलोनी भी जलमग्न हो जाएगी कितने बड़े जान माल की हानि होने जा रही है इसका अंदाजा सैकड़ों एकड़ जन्मभूमि से लगाया जा सकता है विभाग के प्रभारी विमल कुमार कुमार के द्वारा स्पष्ट जवाब नहीं देना बहुत सारे सवाल खड़े कर रहे हैं राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण अदानी ग्रुप कर रहा है अब आप समझ सकते हो की राष्ट्रीय राजमार्ग इंजीनियर और सर्वेयर तथा प्रभारी कितने बुद्धिमान कितने कला कौशल हैं इसका एग्जांपल हमने वीडियो में दिखाया है ऐसे लोगों को राष्ट्रीय राजमार्ग का सर्वे करने का अधिकार कैसे प्राप्त हो गया जान माल की बड़ी हानि होने जा रही है समय रहते ध्यान नहीं दिया गया तो ग्राम पंचायत सिणधरी की तर्ज पर जलभराव प्रचंड रूप लेगा किसानों की फसल के साथ-साथ आबादी क्षेत्र को भी बड़ा नुकसान होगा इनके प्रभारी विमल कुमार से प्रदेश प्रवक्ता की टेलिफोनिक बात हुई लेकिन विमल कुमार जलभराव के उस स्थान को देखने के बजाय लापरवाही पूर्वक जवाब देते हुए जांच करवाएंगे कह रहे हैं जैसा कि हर जगह जांच की ही बात होती है बड़ी घटना घट जाने के बाद प्रशासनिक महकमा खाना पूर्ति करता है और यहां पर भी खानापूर्ति की ही बात हुई है अव्यवस्था के आलम में रोड का निर्माण जल्दबाजी में कर दिया गया पर किसानों की कृषि भूमि का ध्यान नहीं रखा गया वह घनी बस्ती पर भी इस जल प्रभाव जलभराव का प्रभाव पड़ेगा इसका भी ध्यान नहीं रखा गया आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता दिलीप अग्रवाल ने जल्दी एनएच के द्वारा जलभराव की व्यवस्था नहीं की जाती है तो किसानों को लेकर के उग्र आंदोलन की
चेतावनी दी है देखना यह है कि भाग जाता है कि कुंभकरण नींद में सोता रहेगा और जान माल की हानि होने के बाद और आप इतने प्रशासनिक अधिकारी आएंगे ऐसा प्रतीत हो रहा है