हरेली तिहार सादगी पूर्ण मनाया – राज्यसभा सांसद फूलों देवी नेताम Hareli Tihar celebrated with simplicity – Rajya Sabha MP Phool Devi Netam
सबका संदेश के लिए राकेश जसपाल की रिपोर्ट
दिल्ली/छत्तीसगढ़ राज्य के प्रथम पर्व हरेली तिहार के अवसर पर राज्यसभा सांसद श्रीमती फूलो देवी नेताम ने अपने दिल्ली निवास में छत्तीसगढ़ की अपनी कार्यकर्ताओं के साथ सादगी पूर्ण तरीके से मनाया, उन्होंने परंपरानुसार पूजा अर्चना कर छत्तीसगढ़ में हरियाली एवं खुशहाली की कामना कर छत्तीसगढ़ प्रदेश वासियों को हरेली पर्व की शुभकामनाएं दी, हरेली को अन्नदाताओं की असीम मेहनत का सम्मान बताया, छत्तीसगढ़ प्रदेश वासियों की भावनाओं को ध्यान में रखकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी ने प्रदेश का पहला तिहार हरेली तीजा कर्मा जयंती एवं विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर अवकाश घोषित किया जो कि सराहनीय एवं प्रशंसनीय है, श्रीमती नेताम ने विश्व आदिवासी दिवस पर छत्तीसगढ़ प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी,
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की संस्कृति पौराणिक एवं सामाजिक धरोहर को सहेजने में हमारे आदिवासी भाइयों बहनों का योगदान अतुलनीय है, आज हमारे आदिवासी भाई बहन जल जंगल और जमीन के साथ-साथ हमारी प्राकृतिक धरोहर को भी सहेजने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं, इस अवसर पर उनके निवास दिल्ली में प्रमुख रूप से नंदिनी नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा गजबे, महिला प्रदेश उपाध्यक्ष सुषमा सामंत राय, महिला प्रदेश महासचिव श्रीमती सुधा सरोज, सचिव बबीता सेन गुप्ता, प्रेरणा साहू, अंबिका सिन्हा, भुनेश्वरी डहरिया, शामिल थी l