देवांगन समाज ने राष्ट्रीय हथकरघा दिवस पर बुनकर का किया सम्मान.
नवागढ़—- देवांगन समाज के तत्वाधान में दिनाँक 07 अगस्त 2021 दिन शनिवार को स्थान -माँ महामाया मंदिर परिसर नवागढ़ में सायं 7 बजे राष्ट्रीय हथकरघा दिवस का कार्यक़म बड़े ही हर्सोल्लास के साथ मनाया गया..
जिलाध्यक्ष महेन्द्र देवांगन ने कहा कि, हथकरघा(बुनकर) दिवस हमारी संस्कृति,परम्परा तथा पहचान का दिन है,हमारी कई पीढ़ियों ने बुनकरी कार्य किया है, जोकि हमारे लिये गौरव की बात है. जिला सलाहकार दीपचंद देवांगन ने कहा कि, हमें नई टेक्नालॉजी से प्रशिक्षण प्राप्त कर बुनकरी कार्य करने की बात कही.
इस अवसर पर हथकरघा(बुनकरी) कार्य करने वाले नगर के वरिष्ठ बुनकर श्री पुनुराम देवांगन जी का शाल एवं श्रीफल से सम्मान किया गया. उक्त कार्यक्रम में श्री महेन्द्र देवांगन (अधिवक्ता) जिलाध्यक्ष , श्री दीपचंद देवांगन जिला सलाहकार,पूर्व नगर अध्यक्ष तिहारीराम देवांगन,नगर अध्यक्ष अरुण देवांगन, नगर उपाध्यक्ष अजय देवांगन, नगर सचिव जितेंद्र देवांगन, युवा अध्यक्ष सुरेश देवांगन,युवा सचिव गोपाल देवांगन, तिहारी राम देवांगन, रमेश देवांगन, दीपचंद,बड़कू राम देवांगन, कार्तिक राम देवांगन आदि पदाधिकारीगण तथा नगर के स्वजातिय जन उपस्थित रहे.।