छत्तीसगढ़

जिले में हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया गया लोक पर्व हरेलीFoundation stone laid by MLA in Amora, Gram Panchayat under Janpad Panchayat Akaltara Hareli, a folk festival celebrated with gaiety and pomp in the district

बिलासपुर

*’जिले में हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया गया लोक पर्व हरेली,*
*’ग्राम पंचायत नेवरा के गौठान में पौधरोपण, योगाभ्यास, पारंपरिक खेल-कूद का हुआ आयोजन,*

कोटा- खेती-किसानी से जुड़ा हरेली पर्व आज बिलासपुर जिले में धूमधाम और खुशनुमा माहौल में मनाया गया। इस अवसर पर सुराजी गांव योजना के अंतर्गत निर्मित गौठानों में कृषि यंत्रों और गोधन की पूजा अर्चना की गई। पारंपरिक खेल-कूद एवं व्यंजन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

जिले में हरेली पर्व के पावन अवसर पर गौठानों में पारंपरिक खेल जैसे गेड़ी दौड़, कुर्सी दौड़, फुगड़ी, रस्सा-कस्सी, भौंरा प्रतियोगिता, नारियल फेक प्रतियोगिता छत्तीसगढ़ी पारंपरिक व्यंजन आदि की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसके साथ ही गौठान प्रबंधन समिति, स्व-सहायता समूह एवं जनप्रतिनिधियों से गौठानों की गतिविधियों के संबंध में चर्चा-परिचर्चा का आयोजन हुआ। गौठानों में महिला स्व-सहायता समूह द्वारा निर्मित होने वाले वर्मी कंपोस्ट की सुरक्षा एवं रखरखाव का प्रबंधन तथा स्थानीय स्तर पर किसानों को वर्मी कंपोस्ट खाद का उपयोग करने के लिए प्रेरित करने प्रेरित किया गया ।

गौठानों में फलदार, छायादार पौधों का रोपण किया गया और चारागाह विकास के लिए सकारात्मक चर्चा की गयी। स्वास्थ्य सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए योगाभ्यास का प्रदर्शन किया गया। पशुओं के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए विशेष पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। आवश्यकता अनुसार पशुपालकों को मवेशियों के लिए निःशुल्क दवाइयां दी गयी ।

उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ राज्य में गोधन न्याय योजना का शुभारंभ बीते वर्ष हरेली पर्व के दिन 20 जुलाई को किया गया था। इस योजना के तहत पशुपालकों, ग्रामीणों से 2 रुपए प्रति किलो की दर से गोबर क्रय किए जाने की शुरुआत की गई। गौठानों में क्रय गोबर से वर्मी कंपोस्ट, सुपर कंपोस्ट खाद का निर्माण किए जाने के साथ ही महिला स्व-सहायता समूह द्वारा विविध उत्पाद तैयार किए जा रहे हैं। इस योजना के जरिए गोबर की खरीदी होने से ग्रामीणों, पशुपालक-किसानों को सीधे लाभ प्राप्त होने लगा हैं। गौठान और गोधन न्याय योजना के माध्यम से ग्रामीण अंचल में शुरू हुई आयमूलक गतिविधियों ने ग्रामीण अर्थव्यवस्था को एक गति प्रदान की है।

जिले के ग्राम पंचायत नेवरा के गौठान में आयोजित हरेली पर्व के दौरान सचिव श्री दिनेश साहू , पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारी, गौठान समिति के पदाधिकारी, सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button