मुंगेली श्री राजपूत करणी सेना ने 103 यूनिट रक्तदान कर मनाया सेवा दिवस Mungeli Shree Rajput Karni Sena celebrated service day by donating 103 units of blood
मुंगेली श्री राजपूत करणी सेना ने 103 यूनिट रक्तदान कर मनाया सेवा दिवस ,,,
कान्हा जायसवाल मुंगेली
मुंगेली- श्री राजपूत करणी सेना छत्तीसगढ़ इकाई द्वारा आज शीर्ष संस्थापक लोकेंद्र सिंह कालवी जी व राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराणा जी के जन्मदिवस को सेवादिवस के रूप में मनाते हुए मानव कल्याण की मिसाल पेश की।
आज मुंगेली जिले में प्रदेश भर से जुटे करणी सेनिको ने रक्तदान का रिकॉर्ड बनाते हुए एक दिन में 103 यूनिट रक्त का दान किया, इसके अतिरिक्त वृद्धाश्रम में जाकर वृद्धजन को फल व भोजन सामग्री का वितरण किया।
कार्यक्रम के अंत मे बांकी गांव में वृक्षारोपण किया।
इस अवसर पर प्रदेशभर से जुटे पदाधिकारियों ने एक स्वर में छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा का संकल्प लिया, प्रदेश अध्यक्ष आलोक सिंह परिहार ने बताया कि आज मुंगेली बिलासपुर जिले की कार्यकारणी की घोषणा भी की।
अपने उद्बोधन में उन्होने समाज के साथ साथ समस्त छत्तीसगढ़ वासियो को साथ लेकर चलने, ओर छत्तीसगढ़ के गौरव को बढ़ाने वाले कार्यो को करने का आह्वाहन किया।