सीएमओ कार्यालय परिसर शराबियों का अड्डा बन गया
सबका संदेस न्यूज छत्तीसगढ़ बिलासपुर- सीएमओ कार्यालय परिसर शराबियों का अड्डा बन गया है। यही वजह है कि परिसर में जगह-जगह शराब व पानी की बोतलें और चखना पैकेट पड़े हुए हैं। जहां शाम होते ही असामाजिक तत्व पहुंच जाते हैं। वे आपराधिक घटनाओं को भी अंजाम दे रहे हैं।
नूतन चौक सरकंडा स्थित सीएमओ कार्यालय परिसर बड़े क्षेत्र में फैला है। यहां स्वास्थ्य विभाग से संबंधित विभिन्न कार्यालय होने के साथ आवासीय परिसर भी है। कार्यालय के पीछे विभाग की पुरानी गाड़ियों को रखा गया है। ये जगह आसपास के असामाजिक तत्वों का अड्डा बन गया है। वे शाम होते ही गाड़ियों के पास पहुंच जाते हैं और शराबखोरी के साथ अन्य प्रकार का नशा करते है। रातभर परिसर में इनकी सक्रियता रहती है। इस दौरान जुए का दौर भी चलता रहता है। इसकी जानकारी होने के बाद भी कार्रवाई नहीं की जा रही है।
रहवासियों में दहशत
परिसर में दो दर्जन से ज्यादा मकान हैं। इसमें कर्मचारी व अधिकारी रहते हैं। कई बार असामाजिक तत्व नशे में उपद्रव करने लगते हैं। इसकी वजह से रहवासी दहशत में रहते हैं। परिसर में शराब की सैकड़ों बोतल इधर-उधर बिखरी पड़ी हैं।
गाड़ियों के पार्ट्स हो रहे गायब
परिसर में तीन दर्जन से ज्यादा चार पहिया वाहन खड़े हैं। इसके कई पार्ट्स का उपयोग किया जा सकता है। गाड़ियों के खुले होने का फायदा उठाकर असामाजिक तत्व पार्ट्स चोरी कर लेते हैं। इन्हें बेचकर वे अपने लिए शराब का इंतजाम करते हैं।
इस तरह की शिकायत नहीं मिली है। यदि असामाजिक तत्व परिसर में शराब सेवन कर रहे हैं तो इसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
डॉ. बीबी बोर्डे
सीएमओ
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117