छत्तीसगढ़

जिले में उत्साह पूर्वक किया गया लोकवाणी का श्रवण Folkvani listened enthusiastically in the district

जिले में उत्साह पूर्वक किया गया लोकवाणी का श्रवण

देव यादव S S न्यूज़ बेमेतरा
बेमेतरा 08 अगस्त 2021-मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मासिक रेडियोवार्ता लोकवाणी की 20वीं कड़ी का प्रसारण आज रविवार को सुबह 10.30 से 11.00 बजे के बीच आकाशवाणी सहित विभिन्न क्षेत्रीय समाचार चैनलों के माध्यम से किया गया। इसी क्रम में जिले के नगर पंचायत साजा, बेरला, नगर पंचायत नवागढ़, नगर पंचायत मारो, थानखम्हरिया, देवकर परपोड़ी सहित पूरे जिले मे लोकवाणी का श्रवण किया गया। मुख्यमंत्री ने लोकावाणी में “आदिवासी अंचलों की अपेक्षाएं और विकास” विषय पर प्रदेशवासियों को संबोधित किया। छत्तीसगढ़ी में प्रदेशवासियों को पारंपरिक हरेली तिहार की बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ी संस्कृति के अनुसार हरेली साल का पहला त्यौहार है, इस दिन अपने गांव-घर, गौठान को लीप-पोत कर तैयार किया जाता है। गौमाता की पूजा की जाती है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़िया भावना को ध्यान में रखते हुए हरेली सहित पांच त्यौहारों में सरकारी छुट्टी घोषित की गई है। उन्होने विश्व आदिवासी दिवस की बधाई देते हुए कहा कि हमारी सरकार बनने के बाद प्रदेश में पहली बार विश्व आदिवासी दिवस 9 अगस्त को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है, इससे सभी लोगों को आदिवासी समाज की परंपराओं, संस्कृतियों और उनके उच्च जीवन मूल्यों को समझने का अवसर मिला है। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने प्रदेशवासियों को अगस्त माह में आने वाले त्यौहार हरेली, नागपंचमी, राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस, ओणम, राखी, कमरछठ और कृष्ण जन्माष्टमी की भी बधाई दी। प्रदेश की सरकार ने आम जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए हरसंभव कोशिश की है। कार्यक्रम में नगर नगर पंचायत नवागढ़ के मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री डी एल बर्मन, श्री विवेक रंजन तिर्की उपअभियंता, प्रवीण बोयरे सफाई दरोगा, नगर पंचायत बेरला के अध्यक्ष , उपाध्यक्ष समस्त जनप्रतिनिधि, नगर पंचायत साजा, बेमेतरा के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने लोकवाणी का श्रवण किया।

देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ 9098647395

Related Articles

Back to top button