छत्तीसगढ़

चित्रकोट विधायक राजमन बैंजाम ने पारंपरिक तरीक़े से बनाया अमुस तिहार Chitrakot MLA Rajman Banjam made Amus Tihar in the traditional way

चित्रकोट विधायक राजमन बैंजाम ने पारंपरिक तरीक़े से बनाया अमुस तिहार

राजा ध्रुव।जगदलपुर – बास्तानार वि.खं.के ग्राम पंचायत परलमेटा में जाकर चित्रकोट विधायक श्री राजमन बेंजाम ने पारंपरिक तरीके से चिर
परिचित पारंपरिक त्योहार अमुस तिहार ( हरेली ) बनाया ।

विधायक राजमन बेंजाम ने ग्राम परलमेटा में पहुंच कर सबसे पहले प्रकृति सेवा के रूप में ग्राम देवी की आराधना कर ग्राम देवी परदेशीन माता और डोंगरगढ़ीन माता की पूजा कर गाय-बैल के लिए तैयार की गई प्राकृतिक दवाई खिलाया और कृषि औजारों की पूजा की ।
ग्राम देवी की पूजा के दौरान विधायक चित्रकोट ने ग्राम पुजारी की तोड़ी वाद्य भी बजाया। तोड़ी वाद्य आदिवासी भाई-बहनों के पूजा का वाद्य होता है जिसके माध्यम से देवी-देवताओं की आव्हान किया जा कर सम्मान किया जाता है।
आज के इस अमुस तिहार कार्यक्रम में विधायक राजमन बेंजाम के साथ जिला कांग्रेस के महामंत्री सुंदर सोढ़ी, मुन्ना बघेल, विकासखंड बास्तानार के मनरेगा कार्यक्रम अधिकारी, उद्यानिकी विभाग के अधिकारी, पशु विभाग के अधिकारी, सरपंच परलमेटा सोमडु मंडावी, ग्राम पुजारी, ग्राम पटेल कहरू मुचाकी , ग्राम मुखिया मासों और मड्डा राम भास्कर सचिव,सुदरू पोडियाम रोजगार सहायक,वरिष्ठ कार्यकर्ता सुदरू मुचाकी, सनकु मुचाकी सहित ग्रामवासी भी शामिल रहे ।

Related Articles

Back to top button