Uncategorized

अकलतरा विकासखण्ड के नवनियुक्त संकुल प्राचार्य एवम समन्वयकों की बैठक संपन्न


अकलतरा — नई शिक्षा नीति 2020 के परिपालन में शिक्षा विभाग ने प्रदेश भर में नवीन संकुल केंद्र की सरंचना किया है जिसके तहत सभी 24 संकुल केंद्र प्रभारी व संकुल समन्वयकों की बैठक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्री पाटले जी ने लिया जिसके तहत विभिन्न प्रशासनिक कार्यों का संचालन हेतु समस्त प्राचार्यो को जिला शिक्षा अधिकारी महोदय के वर्चुअल बैठक में दिए गए निर्देश का पालन करने हेतु आवश्यक कार्यवाही हेतु दिशा निर्देश प्रदान किया ।शासन की महत्वपूर्ण योजना पढ़ाई तुहार द्वार के तहत शिक्षकों को ऑनलाइन कक्षा ,मोहल्ला क्लास तथा बूल्थू के बोल का परिपालन करने हेतु जानकारी दिया ।समग्र शिक्षा के तहत प्रत्येक संकुल एवम संकुल के शालाओं में प्रदाय अनुदान की राशि का मद वार खर्च करने तथा शालाओं को स्वच्छ वातावरण में निर्मित कर कोविड़ 19 के प्रोटोकाल का पालन करते हुए प्रत्येक शालाओं में आवश्यक मास्क एवम सैनिटाइजर उपलब्ध कराने हेतु बी आर सी सी शैलेन्द्र सिंह बैंस ने दिया व सोशल आडिट हेतु समस्त प्राचार्यो एवम समन्वयकों के माध्यम से प्रधान पाठको एवम् प्रभारियों को सूचित करने हेतु कहा । जिला कलेक्टर महोदय के निर्देशानुसार महत्वपूर्ण नवाचार योजना स्वीकृति मंच के सफल संचालन हेतु ब्लॉक प्रभारी जयंत सिंह क्षत्रिय ने प्रत्येक संकुल में एक नोडल व्याख्याता एवम शिक्षा हेतु संकुल समिति के गठन के बारे ने विस्तार से जानकारी प्रदान किया एवम 10अगस्त को दोपहर 1बजे आयोजित होने वाली बैठक में संकुल प्राचार्य व नोडल व्याख्याताओं को अनिवार्य रूप से उपस्थित होने की अपील भी किया ।इस प्रकार बैठक में सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी सु श्री रत्नमाला सिंग ने जाति प्रमाण पत्र बनवाने हेतु समस्त प्राचार्यो एवम समन्वयकों को प्रधान पाठको को प्रेरित करने हेतु कहा ।बैठक में स्वीकृति मंच के जिला प्रचार प्रभारी अनुभव तिवारी ने भी अपनी बात रखी ।इस प्रकार शिक्षा विभाग के विकासखण्ड की बैठक संपन्न हुई ।

Related Articles

Back to top button