छत्तीसगढ़

विश्व स्तनपान दिवस मनाया गयाThe sluggish and irresponsible attitude of the urban administration and the state government made another calf crippled World Breastfeeding Day celebrated

 

विश्व स्तनपान दिवस मनाया गया ।।

।। कुंडा न्यूज़ ।।

।। विधानसभा पंडरिया के उप तहसील मुख्यालय कुंडा में महिला एवं बाल विकास विभाग से परियोजना अधिकारी बृजेश कुमार सोनी के देखरेख में पंडरिया विधायक श्रीमती ममता चंद्राकर के सहयोग से विश्व स्तनपान दिवस मनाया गया। जिसे पूरे विश्व में 1 से 7

 

 

अगस्त तक मनाया जाता है इस कार्यक्रम में विधायक श्रीमती चंद्राकर के द्वारा कार्यकर्ताओं सहायिकाओं को साड़ी देकर सम्मान किया गया। विश्व स्तनपान दिवस के अवसर पर विधायक श्रीमती चंद्राकर ने अपने उद्बोधन में कहीं की 0 से 6 माह के बच्चों को स्तनपान कराना उनके पोषण आहार के कमी में कोई कमी ना रह जाए इस उद्देश्य से यह दिवस मनाया जाता है और आज के छोटे-छोटे बच्चे ही हमारे कल के भविष्य हैं और इन्हीं के हाथों में हमें आने वाले भविष्य में रहना है अपने जीवन की बागडोर इन्हीं की हाथों में सौंपना है इसलिए नन्हे-मुन्ने बच्चों का उचित देखभाल एवं पोषण होना चाहिए उन्होंने अपने उद्बोधन में कार्यकर्ताओं सहायिकाओं एवं उपस्थित मातृशक्तियों को संबोधित करते हुए कहीं की मां शब्द का ही अनंत अर्थ है नारी शक्ति के बगैर संसार में मानव जाति के उन्नति व विकास का कल्पना ही नहीं किया जा सकता नारी एक मां है एक बहन है एक गुरु है एक पत्नी है एक सच्चे साथी है नारी में असीम ममत्व भरी हुई है हम उस ममत्व को अनेक रूपों में ग्रहण करते हैं अनेक रूपों में उसका सदुपयोग करते हैं इसलिए स्तनपान के इस अवसर पर 0 से 6 वर्ष के बच्चों के पोषण करने वाली नारियों का भी सम्मान होना चाहिए इस उद्देश्य से विधायक श्रीमती ममता चंद्राकर उपस्थित समस्त कार्यकर्ताओं सहायिकाओं नारी शक्ति अतिथियों को साड़ी भेंट कर उनका स्वागत की कार्यक्रम में ममता चंद्राकर, उत्तरा दिवाकर अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कुंडा आरती सुमन मिथिलेश चंद्राकर सुमति उमेश चंद्राकर निधि चंद्राकर दलजीत कौर खनूजा, अमृता कौर खनूजा, रमाकांत शुक्ला हरचरण सिंह खनूजा साधेलाल जगन्नाथ बंजारे मनोहर टोंडर सुमित पाल खनूजा हरेंद्र चंद्राकर शंभू चंद्राकर दीपक चंद्राकर छन्नू लाल कश्यप शुभम चंद्राकर मनोज भास्कर युगल किशोर साहू सोनू मेहरा रूपचंद पात्र आदि लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम को महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी बृजेश सोनी के द्वारा भी संबोधित किया गया ।।

Related Articles

Back to top button