छत्तीसगढ़

स्वतंत्रता दिवस जिला स्तरीय समारोह स्थल पर बैठक और कानून ब्यवस्था के लिए अधिकारियों को सौंपा गया दायित्वThe date for receipt of applications for refund of money from investors of chit fund companies has been extended to August 20. Responsibility assigned to officers for meeting and law and order at the Independence Day district level function site,

स्वतंत्रता दिवस जिला स्तरीय समारोह स्थल पर बैठक और कानून ब्यवस्था के लिए अधिकारियों को सौंपा गया दायित्व,
ब्यवस्था सुनिश्चित करने एडीएम और एडिशनल एसपी होंगे प्रभारी अधिकारी,
अजय शर्मा ब्यूरो
जांजगीर-चांपा 15 अगस्त 2021 को स्थानीय शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जांजगीर के मैदान पर स्वतंत्रता दिवस का जिला स्तरीय समारोह आयोजित किया जाएगा। कलेक्टर श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला द्वारा कार्यक्रम स्थल पर कानून व्यवस्था बनाए रखने और आमंत्रितों की बैठक व्यवस्था के अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
जारी आदेश के अनुसार एसडीएम जांजगीर श्रीमती मेनका प्रधान – मंच के पास, संयुक्त कलेक्टर श्री आरके कृपाल – व्हीआईपी गेट नंबर 1, प्रभारी तहसीलदार जांजगीर श्री अतुल वैष्णव – गेट नंबर 2, नायब तहसीलदार जांजगीर श्रीमती सीता शुक्ला – वीआईपी अतिथि गण, उप संचालक जनसंपर्क श्री एमआर सहारे – पत्रकार दीर्घा और जिला रोजगार अधिकारी सुश्री चारु चित्रा साय की महिला दीर्घा में ड्यूटी लगाई गई है।
कलेक्टर ने प्रवेश द्वार पर नियुक्त अधिकारियों को संबंधित कार्ड धारक आगंतुकों को ही प्रवेश की अनुमति देने और उन्हें संबंधित पंडाल में ससम्मान बैठाने के निर्देश दिए हैं।
मजिस्ट्रेट ड्यूटी से में तैनात अधिकारियों को बैच लगाकर अपने कार्य पर उपस्थित रहने कहा गया है। पंडाल के अंदर बैठक व्यवस्था के लिए नियुक्त किए गए अधिकारी आमंत्रित अतिथियों को सम्मान नियत स्थान पर बैठाने एवं व्यवस्था बनाए रखने का दायित्व सौंपा गया है। 15 अगस्त के कार्यक्रमों की संपूर्ण व्यवस्था के प्रभारी श्रीमती एडीएम श्रीमती लीना कोसम और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजय महादेवा होंगे। सभी अधिकारियों को निर्देशित कर कहा गया है कि वे 15 अगस्त को प्रातः 8ः00 बजे कार्यक्रम स्थल पर अपनी उपस्थिति से प्रभारी अधिकारी को अवगत कराएं।

Related Articles

Back to top button