Uncategorized

प्रासंगिक एवं विकासोन्मुखी विषयों पर अध्ययन प्रयोजन हेतु आर्थिक सहायता का आवेदन, प्रस्ताव आमंत्रित,

 

जांजगीर-चांपा, – कलेक्टर  जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने नोडल अधिकारी एवं प्राचार्य टीसीएल महाविद्यालय जांजगीर एवं जिला शिक्षा अधिकारी जांजगीर व सक्ती को निर्देशित कर कहा है कि राज्य के संतुलित विकास हेतु उपयुक्त प्रासंगिक एवं विकासोन्मुखी विषयों पर अध्ययन प्रस्ताव प्राप्त करने के उद्देश्य से शैक्षणिक संस्थाओं के शिक्षक गण,छात्रगण,अनुसंधानकर्ताओं अथवा निजी अनुसंधानकर्ताओं आदि से प्रचलित दिशा-निर्देश (यथा संशोधित जुलाई, 2021) अनुसार इच्छुक व्यक्ति / संस्थाओं से 15 अगस्त 2021 तक निर्धारित प्रारूप में ऑफलाईन अथवा ऑनलाईन प्रस्ताव आमंत्रित किया गया है।  कलेक्टर ने अध्ययन हेतु प्रासंगिक एवं विकासोन्मुखी विषयों की सूची प्रेषित कर कहा है कि दिशा-निर्देश राज्य योजना आयोग की वेबसाईट https://spc.cg.gov.in पर उपलब्ध है। इच्छुक व्यक्ति/संस्थाएं प्रासंगिक विषयों पर निर्धारित प्रारूप में अपने प्रस्ताव ऑफलाईन अथवा ऑनलाईन ई-मेल आईडी ms.spc.cg.gov.in पर सदस्य सचिव राज्य योजना आयोग, छत्तीसगढ़ को प्रेषित कर सकते  हैं। कलेक्टर  जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने नोडल अधिकारी एवं प्राचार्य टी सी एल महाविद्यालय जांजगीर,जिला शिक्षा अधिकारी जांजगीर,सक्ती को निर्देशित कर कहा  है कि वे अपने अधीनस्थ संस्थाओं में उक्त प्रस्ताव आमंत्रण का प्रचार-प्रसार करना सुनिश्चित करें

Related Articles

Back to top button