जिला अस्पताल के आइसीयू को लेकर आप पार्टी ने मानव श्रृंखला बनाकर किया प्रदर्शन,

दुर्ग। जिला अस्पताल के आईसीयू को बंद करने के मामले में बुधवार को आप पार्टी ने पटेल चौक पर 1.30 घंटे मोन प्रदर्शन कर किया। उन्होने प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम प्रशासन को ज्ञापन देकर आईसीयू को पूर्ण संसाधन से लैंस कर शुरू करने की मांग की। आम आदमी ने कहा की गंभीर मरीजो के लिए आईसीयू अत्यंत आवश्यक है! निजी अस्पतालों में आईसीयू का खर्च गरीब लोग वहन नही कर सकते ज्ञापन में कहा गया है कि जिला अस्पताल के आईसीयू बंद करने से मरीजों की सुविधाओं में कमी आएगी। कहा है कि सरकार के मंत्रियों के लिए जब करो़ड़ो की गाड़ियां तुरंत खरीदी जा सकती है ,तो गरीबों के उपयोग होने वाले अस्पताल के लिए उपकरण क्यों नहीं खरीदे जा सकते। लाखों रूपए खर्च कर सरकार के लिए राजनैतिक सलाहकार नियुक्त हो सकते है लेकिन जिला अस्पताल में अच्छे डॉक्टर को अच्छी सैलरी पर अन्य पदों की नियुक्ति तुरतं क्यों नहीं हो सकती। इस मौके पर आप के मेहरबान सिंह , नागेश्वर, ओंकार ताम्रकार, अहमद, चुरामन, सुब्रत विश्वास, के ज्योति, रउफ आदि शामिल हुए।