छत्तीसगढ़

तखतपुर विधानसभा के पत्थर रा ग्राम पंचायत में कोल वाशरी का निर्माण किया जा रहा है जिसकी जनसुनवाई 4 अगस्त रखी गई Coal washery is being constructed in Patthar Ra Gram Panchayat of Takhatpur assembly whose public hearing was held on 4th August.

तखतपुर विधानसभा के पत्थर रा ग्राम पंचायत में कोल वाशरी का निर्माण किया जा रहा है जिसकी जनसुनवाई 4 अगस्त रखी गई थी ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों के द्वारा पूर्व जोर जनसुनवाई का विरोध किया गया और इसी कड़ी में 8 ग्राम पंचायत के सरपंच पंच उपसरपंच एवं ग्रामीणों ने प्रदेश प्रवक्ता आम आदमी पार्टी के दिलीप अग्रवाल से जनसुनवाई के विरोध में समर्थन मांगा और आम आदमी

 

 

पार्टी बिलासपुर पूर्ण समर्थन देगी प्रवक्ता अग्रवाल ने कहा पूर्वक में भी तखतपुर विधानसभा के ग्राम घुट्कु में 2016 में जन सुनवाई रखी गई थी जिसको उन्होंने दो बार विरोध दर्ज करके कैंसिल करवाया था पर कुछ जनप्रतिनिधियों के कारण जनसुनवाई सफल हो गई थी और आज गुटकू क्षेत्र में कोल वाशरी की बाढ़ सी आ गई है वहीं कृषि भूमि समूल नष्ट हो रही है घरों में कोयले कलियार आ रहा है चर्म रोग अस्थमा लीवर किडनी बांझपन की शिकायतें आ रही क्षेत्र में इतनी सारी भाग बीमारियां परोसने के बाद भी राज्य सरकार व केंद्र सरकार और क्षेत्र के कुछ जनप्रतिनिधि अपने लालच के कारण ग्रामीण क्षेत्रों को बीमारियां परोस रहे पत्थर के आसपास की पंचायतों ने प्रवक्ता अग्रवाल से समर्थन मांगा है और जिला इकाई पूरी तरह समर्थन देगी कोलवास्की का विरोध करने में और एक जनसैलाब जिला मुख्यालय में उड़ेगा कलेक्ट्रेट परिसर पर इसकी रूपरेखा 11 अगस्त को ग्रामीण क्षेत्रों में हो रही बैठक में रखी जाएगी किस तारीख को हजारों की संख्या में ग्रामीण आम आदमी पार्टी के समर्थन में जनसुनवाई का विरोध करने कलेक्ट्रेट पहुंचेंगे वहीं हाईकोर्ट पर भी जनहित याचिका लगाएंगे क्योंकि तखतपुर और कोटा का क्षेत्र कृषि प्रधान क्षेत्र है यहां पर उद्योगों को स्थापित करना पूर्णता अवैधानिक है और इस प्रकार का आने वाले समय में स्थानीय प्रशासन और राज्य सरकार के द्वारा कोलवा श्री को खोलने का प्रश्न किया गया पढ़ा जन आक्रोश का सामना राज्य सरकारों के स्थानीय प्रशासन को करना पड़ेगा कोई भी अपनी दुर्घटना घटना घटती है उसकी सारी जवाबदेही सरकार स्थानीय प्रशासन की होगी लगातार यह मनमानी हम कभी बर्दाश्त नहीं कर सकते हमारे क्षेत्र को बंजर भूमि नहीं बनने देना चाहते हैं प्रवक्ता ने कहा

Related Articles

Back to top button