खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही,बाहरी राज्य की 100 पेटी शराब समेत वाहन पकड़ाई,100 पेटी शराब के साथ ड्राइवर हुआ गिरफ्तार , Excise department’s big action, vehicle caught with 100 boxes of liquor from outside the state, driver arrested with 100 boxes of liquor

दुर्ग : आबकारी विभाग को मिली बड़ी सफलता, सर्चिंग के दौरान आबकारी ने मुरमुंदा गोढ़ी क्षेत्र से बुलोरो में 100 पेटी गोवा शराब जप्त की है, आबकारी की टीम ने वाहन क्र CG 22 R 1903 बुलोरो के साथ उसके ड्राईवर मंगल निषाद को गिरफ्तार किया है, वही अजय गाड़ी से कूदकर भागने में कामयाब हो गया,  आबकारी की पूछताछ में मंगल निषाद ने बताया की उसको गोढ़ी में गाड़ी उसको दी गई थी और कहा गया था कि गाड़ी को नांदघाट पहुचना है, साथ ही उसने राहुल और अजय दो साथियों के नाम भी बताये है,  वही आबकारी विभाग का कहना है कि इस क्षेत्र में सप्ताह भर से शराब के अवैध तस्करी के संकेत मिल रहे थे जिसके आधार पर तीन दिन से गस्त कर जांच जारी थी तीन दिन के गस्त के बाद आज सुबह 4 बजे सफलता हाथ लगी, जिसमे 100 पेटी गोवा शराब जप्त की गई है, जिसकी कीमत लगभग 6 लाख रूपये आंकी गई है, मामले में अभी पूछताछ जारी है, पकड़ी गई शराब के लेबल के अनुसार ये शराब अरुणाचल प्रदेश में बेचने के लिए है, लेकिन अवैध कारोबारी इस छत्तीसगढ़ के नांदघाट में खपाने की फिराक में पकडे गए है, आबकारी के द्वारा आगे की जानकारी के लिए साइबर सेल की मदद ली जा रही है, कॉल डिटेल्स आने के बाद आगे की कार्यवाही कर जानने में मदद मिलेगी की यह शराब कहा से आ रही थी !   बहरहाल इस कार्यवाही को लेकर टीम के लीडर दीपक ठाकुर एवं उनकी टीम बधाई पात्र है !

Related Articles

Back to top button