Uncategorized

*चिटफंड कंपनी से हानि प्राप्त व्यक्तियों का आवेदन सभी तहसील स्तरो में लिया जाय एवम आवेदन फार्म जमा करने का समयावधि बढ़ाया जाए* पार्षद शिवझड़ी सिन्हा

*बेरला बेमेतरा:-* पार्षद शिवझड़ी सिन्हा ने अनुविभागीय अधिकारी बेरला को सौंपा ज्ञापन चीट फण्ड कम्पनी मे हानी प्राप्त व्यत्कियो के आवेदन जमा के सम्बन्ध मे , विषयान्तर्गत लेख है कि क्षेत्रांतर्गत बहुत से व्यक्तियों से कुछ समय पूर्व चीट फण्ड कंपनियो के झासे में आकर अपने मेंहनत से अर्जन कर एजेण्ट के पास राशि जमा किये परंतु उक्त समस्त कंपनियां कुछ समय बाद फर्जी साबित हुई और गरीब भोले भाले व्यक्तियों का अधिकाधिक हानि हुई है, जिसे वर्तमान सरकार ने वापस दिलाने का फैसला किया है, परंतु इसके लिये जो व्यवस्था तय की गई वह अत्यंत निंदनीय है , प्रशासन द्वारा ऐसे व्यक्तियो को अनुविभागीय अधिकारी के पास 06.08.2021 तक फार्म जमा करने की सूचना प्रेषित कि जिसके बाद एक बड़ी संख्या में क्षेत्र के प्रभावित लोग फार्म जमा करने अनुविभागीय अधिकारी बेरला कार्यालय आए परंतु विभाग द्वारा फार्म जमा ना लेने के कारण उन्हे निराश होकर वापस लौटना पड़ा ।
*भाजयुमो महामंत्री, पार्षद शिवझडी सिन्हा* ने कहा कि सभी जिला मुख्यालयों के तहसील, व अनुविभागीय कार्यालयो में आवेदन जमा लिया जा रहे है। जो कि एक हमारे जिला बेमेतरा के तहसील व अनुविभागीय कार्यालयों में नहीं लिया जा रहा है। समस्त बातो को ध्यान में रख कर हम आपसे आग्रह करते है कि उक्त व्यक्तियों का फार्म जमा लेना तत्काल प्रारंभ किया जाए साथ ही जमा लेने की समयावधि में वृद्धि कर उक्त व्यक्तियों को राहत प्रदान करें

Related Articles

Back to top button