पामगढ ब्लाक मे स्वीकृति मंच एक बेहतर प्लेटफार्म*……ज्योति सक्सेनापामगढ ब्लाक मे स्वीकृति मंच एक बेहतर प्लेटफार्म*……ज्योति सक्सेनाResponsible of Bilaspur by Vishwa Hindu Parishad Bajrandal Acceptance platform in Palmgarh block A better platform *……Jyoti Saxena

*पामगढ ब्लाक मे स्वीकृति मंच एक बेहतर प्लेटफार्म*……ज्योति सक्सेना
स्वप्रेरित होकर नवाचार के इच्छुक शिक्षकों के लिए स्वीकृति मंच पामगढ़ ब्लॉक की ऑनलाइन मीटिंग दिनांक 06.8.2021 को दोपहर 1:00 बजे से रखी गई, इस मीटिंग का उद्देश्य स्वीकृति मंच के नवाचार से सभी संकुल के शिक्षकों को अवगत कराना, नोडल व्याख्याताओं का चयन, संकुल के सक्रिय उत्कृष्ट शिक्षकों को चयनित करना ,जिनके सहयोग से पामगढ़ ब्लॉक के हर घर के बच्चों तक शिक्षा को नवाचार के साथ पहुंचाना है । स्वीकृति मंच एक एनोवेशन प्रोग्राम है, जो ऐसे शिक्षकों को मंच देने का काम कर रहा है जो स्वेच्छा से किसी भी कक्षा एवं विषय को पढ़ाने, कोर्स पूर्ण कराने, एवं स्वयं से प्रेरित होकर बेहतर नवाचार के लिए काम करना चाह रहे हैं, यह बात स्वीकृति मंच के जिला प्रभारी दीपेश पुरोहित जी ने कही ।
स्वीकृति मंच के प्रमुख समन्वयक व डाइट सहायक प्राध्यापक यू.के. रस्तोगी जी ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि अभी हम शिक्षकों का चिन्हांकन कर रहे हैं, चिन्हांकन के पश्चात उनको स्वीकृति मंच की तरफ से दी जाने वाली सहायता और नवाचार के लिए ऑनलाइन एवं ऑफलाइन प्रशिक्षण, बैठकें जारी रहेंगी, जिसके बाद जिले भर में स्वीकृति मंच के माध्यम से शैक्षणिक गतिविधियां कराई जाएंगी, जो पढ़ाई तुंहर दुआर और स्कूल खोलने के बाद भी संचालित कक्षाओं के लिए भी उपयोगी रहेंगी ।
पामगढ़ ब्लॉक शिक्षाधिकारी श्री सालिक राम रत्नाकर जी ने भी मीटिंग में जुड़े सभी नोडल व्याख्याताओं एवं संकुल के शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी इस नवाचारी योजना में ब्लॉक प्रभारी स्वीकृति मंच की श्रीमती ज्योति सक्सेना मैडम को सहयोग प्रदान कर शिक्षा के क्षेत्र में पामगढ़ विकासखंड को आगे लेकर आएं स्वीकृति मंच की निर्देशन श्रीमती सविता राजपूत जांजगीर चांपा की प्राचार्य डाइट ने भी सभी को संबोधित करते हुए जिले के सभी नवाचारी शिक्षकों को, बच्चों को, पढ़ाई की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए एवं अभी तक जो पढ़ाई में पिछड़ गए हैं उन्हें रुचिकर रूप से पढ़ाने के लिए कहा । स्वीकृति मंच के इस नवाचारी योजना का पामगढ़ विकासखंड के सहायक विकास खंड शिक्षाधिकारी जयराम सारथी एवं राकेश सोनी तथा बीआरसी दुष्यंत भर्तहरी जी ने भी इस कार्य को आगे ले जाने में अपना पूर्ण सहयोग देने की बात कही ।
आज के इस मीटिंग में पामगढ़ विकासखंड के सभी संकुल प्रभारी, संकुल समन्वयक, प्राचार्य, प्रभारी प्राचार्य, नोडल व्याख्याता एवं सभी संकुल के सक्रिय एवं उत्कृष्ट चयनित शिक्षकों ने जुड़कर इस बैठक का लाभ उठाया , स्वीकृति मंच पामगढ़ ब्लॉक की प्रभारी श्रीमती ज्योति सक्सेना ने अपने विकासखंड के सभी शिक्षकों से आग्रह किया कि वे इस नवाचारी योजना में उनका सहयोग दें ,आज के कार्यक्रम में जिले एवं विकासखंड पामगढ़ के पदाधिकारी एवं विकासखंड पामगढ़ के लगभग 100 बुद्धिजीवी शिक्षक जुड़े थे ।