छत्तीसगढ़

जिले के प्रधान आरक्षको को अपराध विवेचना, मर्ग जांच एवं थाना के रिकार्ड व मालखाना के रख रखाव के संबंध में एक दिवसीय कार्यशाला का किया गया आयोजन…

जिले के प्रधान आरक्षको को अपराध विवेचना, मर्ग जांच एवं थाना के रिकार्ड व मालखाना के रख रखाव के संबंध में एक दिवसीय कार्यशाला का किया गया आयोजन…

देव यादव S S न्यूज़ बेमेतरा
बेमेतरा/आज दिनांक 06.08.2021 को पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्री अरविंद कुजुर के निर्देशन पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय बेमेतरा में जिले के प्रधान आरक्षको को अपराध विवेचना, मर्ग जांच एवं थाना के रिकार्ड व मालखाना के रख रखाव के संबंध में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन कर प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें अति.पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्री विमल कुमार बैस एवं उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री रामकुमार बर्मन, एसडीओपी बेमेतरा श्री राजीव शर्मा के द्वारा विवेचना/जांच के दौरान सतर्कता बरतने एवं न्याय के उद्देश्य को समय पर पुर्ण कराने, विवेचना /जांच की स्वयं मानिटरिंग करने एवं केश डायरी का अवलोकन कर चालान में दस्तावेजो / प्रपत्रो को इनडेक्श के अनुसार संलग्न कर न्यायालय पेश करने, अपराध विवेचना /जांच में होनी वाली छोटी – छोटी बारिकियों के संबंध में तथा थाना के रिकार्ड व मालखाना का रख रखाव एवं अघतन करने, साक्ष्य संकलन एवं विवेचना व मर्ग जांच के संबंध में जिले के प्रधान आरक्षको को प्रशिक्षण दिया गया।
उक्त कार्यशाला प्रशिक्षण में एसपी रीडर प्रधान आरक्षक विनोद शर्मा, प्रधान आरक्षक सुरजभान सिंह, कन्हैया लाल शर्मा, देवनारायण तिवारी, घनश्याम साहू, मानदास साहू, दिनेश मंडावी, नोहरलाल यादव, जमादार बैठा, शिवराम ध्रुव, सुखेलाल बंजारे, खूबचंद बघेल, कांमता प्रसाद, रघुराज सिंह यदु, सुरेन्द्र तिवारी, संतोष सेंगर, आनंद कुर्रे एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।

देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ 9098647395

Related Articles

Back to top button